rajasthansirohisports hockyखेलराजस्थानसिरोही

राजस्थान हॉकी टीम में खेलेंगे सिरोही के तरूण

  • नांदिया निवासी खिलाड़ी का राजस्थान सीनियर हॉकी टीम में चयन

सिरोही. जिले के छोटे से गांव से निकली प्रतिभा अब राजस्थान टीम में खेल का प्रदर्शन करेगी। पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गांव निवासी तरूणकुमार खंडेलवाल का राजस्थान सीनियर टीम में चयन हुआ है। ग्रामीण प्रतिभा को मिली इस उपलब्धि के बाद जिले के खिलाडिय़ों में उत्साह बना हुआ है। राजस्थान सीनियर हॉकी टीम में सिरोही जिले के इस खिलाड़ी का चयन होने पर खिलाडिय़ों में खुशी की लहर है।

https://rajasthandeep.com/?p=3104 कहीं अंधड़ तो कहीं बूंदाबांदी, ओलावृष्टि भी- चली धूल भरी तेज हवा, गर्मी से मिली हल्की राहत, मौसम विभाग का संकेत, और गिर सकता है पारा… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…

निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा दी
खिलाड़ी तरूणकुमार हॉकी कोच रंजी स्मिथ के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं। हॉकी का अभ्यास देवनगरी स्पोट्र्स अकेडमी सिरोही में किया जा रहा है। राजस्थान टीम में चयन होने पर अकेडमी चेयरमैन फादर रोबिन ने उसे शुभकामनाएं देते हुए निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

https://rajasthandeep.com/?p=3101 दुकान पर दिन-दहाड़े फायरिंग के तीन आरोपी दबोचे- उधार मांगे दस लाख, नहीं देने पर फायर दाग दिए … जानिए विस्तृत समाचार…

कठोर परिश्रम व अनुशासन का परिणाम है
हॉकी कोच रंजी स्मिथ ने बताया कि सिरोही के लिए यह गर्व व खुशी की बात है। राजस्थान सीनियर टीम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर सिरोही जिले के ग्रामीण प्रतिभा को मिला है। नियमित और कठोर परिश्रम तथा अनुशासित तरीके से अभ्यास करने का ही यह परिणाम है।

https://rajasthandeep.com/?p=3098 पुलिस थाने में मिटेगी फरियादियों की घबराहट- थानों में पीडि़तों के सहयोगी रहेंगे स्वागत कक्ष, ताकि थानों में अच्छा वातावरण हो … जानिए विस्तृत समाचार…

खिलाड़ी का किया अभिनंदन
टीम में चयन पर खेलप्रेमियों ने इस खिलाड़ी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सिरोही के कोषाध्यक्ष अयूबखान पठान, शैलेंद्रसिंह राठौड़, चिराग स्मिथ, अर्जुनसिंह राठौड़, रमेश पटेल, चुन्नीलाल पटेल, प्रकाशकुमार, सुरेशकुमार सैन, अश्विनकुमार माली, संदीप प्रजापत, मनोजकुमार माली, देवेंद्रकुमार मेवाड़ा, मुकेशकुमार, दिलीप कुमार, कमलेशकुमार, रितेश प्रजापत, आशाकुमारी, निकिताकुमारी, निधि रावल, रिंकेशकुंवर, हरीशकुमार, नारायण माली, सुरेश मेघवाल आदि मौजूद रहे।#sirohi. Nandia resident player selected in Rajasthan senior hockey team

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button