राजस्व मुकदमे में स्टे दिलाने के लिए मांगी रिश्वत

- एसडीएम के रीडर ने मांगे 50 हजार रुपए, 36 हजार लेते हुए ट्रेप
अजमेर. राजस्व मुकदमे में स्टे दिलाने के लिए एसडीएम के रीडर ने पचास हजार रुपए रिश्वत मांग ली। एसीबी टीम ने 36 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे रीडर को गिरफ्तार कर लिया। मामला पुष्कर का है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक (DG) भगवानलाल सोनी (BL SONI) ने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी ने शिकायत पेश की थी। इसमें बताया था कि उसकी ओर से दर्ज करवाए गए राजस्व मुकदमे में स्टे दिलवाने की ऐवज में पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखाराम के रीडर रघुवीरसिंह भाटी 50 हजार रुपए की राशि मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी के एएसपी सतनामसिंह के नेतृत्व में सत्यापन कर ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
रंगे हाथ गिरफ्तार किया
अधिकारी बताते हैं कि रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) न्यू गीता कॉलोनी, फॉय सागर रोड (अजमेर) निवासी रघुवीरसिंह को 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आवास पर पहुंची सर्च टीम
एसीबी टीम ने कार्रवाई के बाद आरोपी रीडर के आवास पर तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की जा रही है।#ajmer/pushkar.bribe sought to get stay in revenue litigation