ACBcrime newsrajasthanअजमेरराजस्थान

राजस्व मुकदमे में स्टे दिलाने के लिए मांगी रिश्वत

  • एसडीएम के रीडर ने मांगे 50 हजार रुपए, 36 हजार लेते हुए ट्रेप

अजमेर. राजस्व मुकदमे में स्टे दिलाने के लिए एसडीएम के रीडर ने पचास हजार रुपए रिश्वत मांग ली। एसीबी टीम ने 36 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे रीडर को गिरफ्तार कर लिया। मामला पुष्कर का है।

https://rajasthandeep.com/?p=2760 दवा दुकानों से रिश्वत का खेल, जितनी अच्छी ग्राहकी उतना ही ज्यादा रेट- दवा विक्रेता से मोटी रिश्वत ले रही ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार- कहा, तेरी दुकान अच्छी चलती है इसलिए दस हजार लूंगी… जानिए विस्तृत समाचार…

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक (DG) भगवानलाल सोनी (BL SONI) ने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी ने शिकायत पेश की थी। इसमें बताया था कि उसकी ओर से दर्ज करवाए गए राजस्व मुकदमे में स्टे दिलवाने की ऐवज में पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखाराम के रीडर रघुवीरसिंह भाटी 50 हजार रुपए की राशि मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी के एएसपी सतनामसिंह के नेतृत्व में सत्यापन कर ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2778 वाहनों की जांच कर रहे डीटीओ इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला- चेक पोस्ट पर कार में आए युवकों ने कुल्हाड़ी से किए वार, पुलिस में चार जनों पर नामजद मामला दर्ज … जानिए विस्तृत समाचार…

रंगे हाथ गिरफ्तार किया
अधिकारी बताते हैं कि रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) न्यू गीता कॉलोनी, फॉय सागर रोड (अजमेर) निवासी रघुवीरसिंह को 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2783 ठेकेदार नहीं लाता मजदूर, स्कूली बच्चे उतारते पोषाहार – झाडू लगाने से लेकर पोषाहार उठाने तक का जिम्मा बच्चों पर- किताब-पेन संभालने वाले हाथों में भार उठा रहे स्कूली बच्चे… जानिए विस्तृत समाचार…

आवास पर पहुंची सर्च टीम
एसीबी टीम ने कार्रवाई के बाद आरोपी रीडर के आवास पर तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की जा रही है।#ajmer/pushkar.bribe sought to get stay in revenue litigation

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button