
- राज्य बजट घोषणाओं के उपलक्ष्य में राज्यमंत्री की पत्रकार वार्ता
सिरोही. पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिले को नवीनतम ऊंचाइयों पर ले जाया जा रहा है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक नवीन घोषणाएं करते हुए कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। रेवदर में रोडवेज के उप आगार को भी जल्द ही नए सिरे से विकसित किया जाएगा। वहीं, सिरोही के आराध्य सारणेश्वरधाम के विकास में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। धाम के सौंदर्यन को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, ताकि धार्मिक के साथ ही पर्यटन सर्किट पर भी काम हो सके। वे राज्य बजट घोषणाओं में सिरोही जिले को मिली सौगातों के उपलक्ष्य में रविवार को पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान विधायक समाराम गरासिया, भाजपा नेता वीरेंद्रसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी आदि मौजूद रहे।
यहां वही रहेगा, जो प्रेम से काम करेगा
उन्होंने बताया कि जनता के काम प्रेम से करने वाले अधिकारियों को सिरोही में लाया जाएगा। जो अधिकारी-कर्मचारी जनता से सीधे मुंह पेश नहीं आएगा उसे बाहर का रास्ता दिखाते देर नहीं लगेगी। जिले के विकास को लेकर जी जान से कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ओरण-गोचर बचाने के लिए योजनाबद्ध कार्य
राज्यमंत्री ने माना कि ओरण व गोचर रहना चाहिए, लेकिन इस किस्म की भूमि पर कई सालों से कब्जे हैं। गांवों में आबादी भूमि कम होने एवं आबादी बढऩे से लोग कब्जे कर रहे हैं। ओरण व गोचर को बचाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है, ताकि आबादी को आवास मिल सके और ओरण-गोचर भी बचाया जा सके। जहां जरूरत पड़ेगी वहां ओरण-गोचर के लिए अलग से भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी की जाएगी।

बातों ही बातों में तंज कस दिया
उन्होंने पूर्व विधायक का नाम लिए बगैर तंज कसा कि कुछ लोग हमारे कार्यांे को अपना बताते हुए श्रेय लेने का प्रयास करते हैं। रोवाड़ा घाटा मार्ग को फॉरेस्ट से डी फॉरेस्ट करवाने की प्रक्रिया हमने करवाई, लेकिन श्रेय लेने में ये आगे रहते हैं। इसी तरह से एक सवाल के जवाब में बताया कि पिता-पुत्र का जो खुद का खेल चल रहा था और वह अब दूसरों पर करने की कोशिश कर रहे हैं, पर यहां ऐसा कुछ है नहीं।