politicspanchayatraj chunavrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

राज्य की सत्ता के विपक्ष में जनाधार, प्रमुख बनने की राह में कई कद्दावर

  • सिरोही की सबसे बड़ी पंचायत में खिला कमल, कांग्रेस चारों खाने चित्त
  • जिला परिषद समेत जिले की अधिकतर पंचायत समितियों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत

सिरोही. पंचायतराज चुनाव के परिणाम में जनता ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है। जिला परिषद समेत अधिकतर पंचायत समितियों में कमल खिला है। जिले की सबसे बड़ी पंचायत में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भाजपा में अब प्रमुख की तैयारी शुरू हो गई हैं। कुल 21 में से 17 सीटों पर भाजपा काबिज होने से अब जिला प्रमुख बनने की राह प्रशस्त हो चुकी है। वैसे दावेदारों की ज्यादा संख्या होने से संगठनात्मक स्तर पर आपसी करार एवं विश्वास के आधार पर ही जिला प्रमुख बनाया जा सकेगा। माना जा रहा है कि दावेदारों की फेहरिस्त में कई कद्दावर शामिल है। ऐसे में इन सभी में से किसी एक को प्रमुख के लिए चयनित कर आगे लाना संगठन पदाधिकारियों के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

https://rajasthandeep.com/?p=1057 चुनावी दंगल: निर्दलीय के कंधों पर कांग्रेस, भाजपा में दो विधायक व सांसद की साख दांव पर, हार-जीत के नतीजे प्रशस्त करेंगे राह… जानिए विस्तृत समाचार…

भाजपा से ये हैं दौड़ में
जिला प्रमुख बनने की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी को माना जा रहा है। वे प्रधान भी रह चुके हैं। इसी तरह प्रधान रह चुके दलीपसिंह, उप प्रधान रह चुके अर्जुन पुरोहित, किरण राजपुरोहित आदि भी प्रमुख पद के दावेदार बताए जा रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1053 आबकारी में नहीं मान रहे आयुक्त के आदेश, अगस्त बीत गया और ढर्रा वहीं का वहीं- आबकारी महकमे में ही हवा हवाई साबित हुए आयुक्त के आदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

समझाइश का दौर भी शुरू
स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भाजपा में भी अब प्रमुख बनाए जाने को लेकर कवायद चल रही है। जिला प्रमुख का पद अनारक्षित है एवं दावेदार ज्यादा होने से आपसी समझाइश का दौर भी शुरू हो चुका है। बाड़ेबंदी के दौरान ही परस्पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।#The lotus blossomed in the biggest panchayat of Zilla Parishad Sirohi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button