भीनमाल के कारोबारी की चीन में अपहरण के बाद हत्या

- चीन के उत्पाद मुम्बई में बेचने का कारोबार करता था युवक
- शव को घर लाने के प्रयास में परिवार की मदद में जुटे सांसद
जालोर. भीनमाल के कारोबारी की चीन में अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। परिजन उसके शव को भारत लाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में नवनिर्वाचित सांसद (JALORE MP) लुम्बाराम चौधरी (LUMBARAM CHOUDHARY) उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। भीनमाल निवासी मृतक मुम्बई में चीन के उत्पाद बेचने का कारोबार करता था। इसके लिए वह लगातार चीन के दौरे भी करता था। हाल ही में वहां के गुआगंजो शहर में उसका शव मिलने की परिजनों को सूचना मिली। इससे पहले उसका अपहरण होने एवं फिरौती के लिए परिजनों के पास फोन आने की भी जानकारी है।#Bhinmal businessman murdered after kidnapping in China
विदेश मंत्रालय के जरिए प्रक्रिया में जुटे परिजन
मुंबई (MUMBAI) में व्यवसायरत भीनमाल (BHINMAL) निवासी मोबाइल कारोबारी सतीशकुमार की चीन (CHINA) में सात दिन पूर्व अपहरण के बाद हत्या होने का मामला सामने आया है। अब शव को भारत लाने के लिए परिजन दिल्ली गए हैं। विदेश मंत्रालय के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। इसमें स्थानीय सांसद लुम्बाराम चौधरी उनकी मदद कर रहे हैं।
चीन से अपहरण व हत्या की सूचना आई
भीनमाल निवासी पूर्व पार्षद मोहनलाल माली ने बताया कि शहर में भागलभीम मार्ग कृषि कुएं पर उनका भतीज सतीशकुमार (26) पुत्र नरसाराम रहता है। करीब दो वर्ष से वह मुंबई में मोबाइल का कारोबार कर रहा था। वह चीन से माल खरीदकर मुंबई में होलसेल में दुकानदारों को बेचता था। महीना-दो महीना में उसका चीन आना-जाना रहता था। इसी माह सतीश चीन गया था, लेकिन वहां से उसके अपहरण व हत्या की सूचना आई।
सूचना आई कि गुआगंजो सिटी में शव मिला है
परिजनों के अनुसार गत 21 जून को अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर फिरौती की मांग की थी। 24 जून तक सतीशकुमार का मोबाइल सुचारू था। इसी दिन उसके भाई के मोबाइल पर सूचना दी गई कि सतीशकुमार नाम के युवा का चीन के गुआगंजो सिटी में शव मिला है। इस सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। उसके तीन रिश्तेदार चीन जाने के दिल्ली गए हैं।

सांसद ने विदेश मंत्री से मांगा सहयोग
इस समूची प्रक्रिया के लिए जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। परिजनों ने सांसद से उनके निवास पर मुलाकात की तथा इस घटना के संबंध में जानकारी दी। सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों रिश्तेदारों को चीन का वीजा आवेदन करवाकर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क करवाया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र भेजकर चीन जाने का वीजा और शव को भारत लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया में सहयोग का आग्रह किया है।
https://shorturl.at/xWD4X … आबू परिक्रमा से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन का टायर निकलने से हादसा- एक की मौत, 17 लोग घायल, लोडिंग टैम्पो में लौट रहे थे गुजरात … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/0KJEc … आखिर क्यों नहीं सुधर रहे जिला अस्पताल के हालात- पहले एडीएम को भेजा, अब जिला कलक्टर को खुद आना पड़ा-पेयजल के लिए कैम्पर रखने के निर्देश … जानिए विस्तृत समाचार…