देर रात को खुले रहते ठेकों से कहीं गुजरात तो नहीं जा रही दारू

- बॉर्डर से सटे गांवों में रात-रातभर खुले रहते शराब ठेके
- इन इलाकों में न गश्त हो रही और न अवैध पर रोकथाम
सिरोही/आबूरोड. गुजरात सीमा से सटे गांवों में देर रात को शराब बेची जा रही है। अवैध रूप से बेची जा रही शराब के ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। आबकारी व पुलिस की मौन स्वीकृति में शराब ठेकेदारों की मौज हो रही है। कहने को प्रदेश सरकार ने देर रात तक शराब बेचे जाने वाले ठेकेदारों पर सख्ती बरतने के निर्देश दे रखे हैं। इस तरह के मामले सामने आने पर सम्बंधित पुलिस अधिकारी या बीट कांस्टेबल पर कार्रवाई के भी निर्देश हैं, लेकिन कार्रवाई तो दूर ठेके बंद करवाने तक की जहमत नहीं उठाई जा रही।#Sirohi/Abu Road. Liquor is being sold late at night in villages bordering Gujarat.
इसलिए अवैध बिक्री को शह मिल रही
पुलिस व आबकारी महकमे की ढिलाई में ठेकेदारों की मौज हो रही है। देर रात तक खुले रहते इन ठेकों से गुजरात के गांवों तक अवैध रूप से आपूर्ति भी हो जाए तो कुछ कह नहीं सकते। ठोस मॉनिटरिंग के अभाव में शराब की अवैध बिक्री को शह मिल रही है।
आखिर क्यों सख्ती नहीं बरत रहे
यूं तो जिलेभर में कमोबेश यही स्थिति है, लेकिन गुजरात से सटे गांवों में कुछ ज्यादा ही शिथिलता है। आबूरोड के आदिवासी इलाकों में रात-रातभर ठेके खुले रहते हैं। इन जगहों पर हर समय शौकीनों का जमावड़ा रहता है। शराब की अवैध बिक्री रोकने की दिशा में पुलिस व आबकारी महकमा आखिर सख्ती क्यों नहीं बरत रहा यह कहना मुश्किल है।
https://rajasthandeep.com/?p=4772 … दिन-दहाड़े लूट खसोट, आखिर पुलिस कर क्या रही है- सिरोही जिले में एक के बाद एक वारदातों से लोगों में बढ़ रहा भय… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4645 … जिला मुख्यालय पर हथियारों के दम पर सेल्समैन को बांध ठेके से शराब ले गए- ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं कोठरियों में-भारी पड़ रहा अंधेरे में देर रात तक शराब बेचने का लालच… जानिए विस्तृत समाचार…