rajasthanबीकानेरराजस्थान

रेतीले धोरों से निकले छात्रों का पीटीईटी में परचम, जालोर व बाड़मेर टॉप पर

परिणाम घोषित: दो साल के बीएड में जालोर, झालावाड़ व बीकानेर एवं चार साल में बाड़मेर ने बाजी मारी

बीकानेर. प्री टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट (पीटीईटी) के परिणाम में रेतीले धोरों से निकले जालोर व बाड़मेर के छात्रों ने बाजी मारी। दो वर्ष की बीएड में जहां जालोर, झालावाड़ व बीकानेर टॉप रहे, वहीं चार साल की बीएड में बाड़मेर ने परचम फहराया।
प्रदेश में गत दिनों आयोजित प्री टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट का परीक्षा परिणाम उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी ने जारी किया। इस परीक्षा में दो तरह के बीएड करने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि दो वर्ष बीएड में कला संकाय की कंचन कंवर प्रथम रहीं, जो जालोर की रहने वाली हैं। इसी तरह विज्ञान में साहिल खान प्रथम रहे, जो झालावाड़ से ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट हैं। वाणिज्य में बीकानेर की साक्षी पुरी पहले स्थान पर रहीं। इसी तरह चार वर्ष बीएड में बाड़मेर के नवीन थोरी कला वर्ग में व बाड़मेर से ही कंवरराज चौधरी विज्ञान में प्रथम रहे। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय की ओर से 8 सितंबर को पीटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ.जीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम अधिकृत वेबसाइट www.ptetraj2021.com पर देखा जा सकता है। चार वर्ष का बीएड करने के लिए प्रदेश भर के करीब 1.80 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। राज्य की 40 हजार सीटों पर एडमिशन होना है। (PTET2021)

https://rajasthandeep.com/?p=1315 मास्साब की परीक्षा में मास्साब का घपला, शिक्षा की साख को दांव पर लगाने वाले 13 निलम्बित- रीट की परीक्षा में सरकारी शिक्षकों ने ही किया फर्जीवाड़ा, महकमे में दाग धोने की कवायद… जानिए विस्तृत समाचार…

ये रहे टॉपर के अंक
चार वर्षीय कला वर्ग बीएड में बाड़मेर के नवीन थोरी ने 600 में से 499 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चार वर्षीय बीएससी बीएड परीक्षा में बाड़मेर के ही कंवर राजसिंह चौधरी ने 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम में प्रवेश कला संकाय में जालोर जिले की कंचन कंवर ने 514 अंक, विज्ञान संकाय में झालावाड़ जिले के साहिल खान ने 519 अंक और वाणिज्य संकाय में बीकानेर जिले की साक्षी पुरी ने 498 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button