crime newsrajasthanअजमेरराजस्थान

रेलवे का कार्मिक अपहरण, कार पलटने पर भागे आरोपी

  • पीडि़त के पहने जेवरात व नकदी लूट ली, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर. अपने ससुराल जा रहे रेलवे कार्मिक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। अपहरण के बाद कार पलटने से आरोपी भाग गए, लेकिन आरोपी उसके पहने हुए जेवर व नकदी लूट ले गए। पीडि़त ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, जिसमें बताया है कि चार जनों ने उसका अपहरण किया, लेकिन गनीमत रही कि कार पलट गई, जिससे उसके साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पुलिस के अनुसार नून्द्रीमेन्द्रातान निवासी रतनसिंह पुत्र मोहनसिंह ने बताया कि वह बांगड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेक मैन है। वह अपने गांव से उदयपुर चूंगी नाका स्थित ससुराल जा रहा था। उदयपुर रोड चम्पालाल की बगीची के सामने कुछ लोगों ने उससे लिफ्ट मांगी। जब उसने कार रोकी तो अनिल सिंह पुत्र नैनासिंह सहित अन्य तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में उसे गाडी से उतारकर मुंह पर रूमाल दबाया तथा पीछे वाली सीट पर बैठा दिया। बाद में उसी की कार से उसका अपहरण कर ले जाने लगे। ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेकाबू होकर कार पलटी
बताया जा रहा है कि आरोपी अनिल उसकी कार को चलाते हुए हाईवे पर निकला तथा उसके साथियों ने पीडि़त की जेब से 5 हजार रुपए व सोने की चेन छीन ली। बाद में राजियावास के नए हाईवे पर तेज गति से चलाया। इस दौरान कार हाईवे से नीचे उतार दी, जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई। ऐसे में आरोपी भाग गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button