crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

रेलवे क्वार्टर में चोरी, उड़ा ले गए नकदी व जेवरात

  • मां के इलाज के लिए बाहर गए थे, लौटे तो ताले टूटे मिले
    आबूरोड (सिरोही). रेलवे क्वार्टर के ताले तोड़कर कोई नकदी व जेवरात चुरा ले गया। क्वार्टर लोको पायलट का है तथा उसकी पत्नी मां का इलाज करवाने गई थी। लौटने पर ताले टूटे हुए एवं सामान बिखरा मिला।

शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट देते हुए लोको पायलट धोबी घाट स्थित रेलवे क्वार्टर निवासी अफरोज खान ने बताया कि 19 अगस्त को उसकी पत्नी मां के साथ कैंसर के इलाज के लिए मेहसाणा गई थी। वापस लौटने पर मुख्यद्वार का ताला टूटा मिला। अंदर की कुंडी लगी हुई थी। इस पर साइड में जाकर देखा तो पीछे बाथरूम का दरवाजा खुला मिला। अंदर अलमारी का लॉक टूटा मिला तथा सारा सामान बिखरा हुआ था। क्वार्टर में रखी करीब एक लाख रुपए नकदी व सोने के जेवरात कोई चुरा ले गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। उधर, शहर में आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोगों में भय व्याप्त है।#Theft in Abu Road Railway Quarter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button