ACBcrime newsrajasthansirohiजोधपुरराजस्थान

ठेकेदार से रिश्वत ले रहा सीनियर इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार

  • भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई, सिरोही टीम ने जयपुर के इंजीनियर को जोधपुर में दबोचा
    जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार को निर्बाध रूप से कार्य करने देने की एवज में उसने रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई एसीबी के सिरोही एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=1696 आबकारी में न कोर्ट के आदेश माने जा रहे और न अधिनियम की पालना हो रही- प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी नजर नहीं आ रही अवहेलना, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कुछ ऐसे ही हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

एसीबी महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की सिरोही इकाई को शिकायत पेश की थी। इसमें बताया था कि उसकी फर्म की ओर से रेलवे में किए जा रहे कार्य को बगैर किसी रूकावट एवं परेशानी के सुचारू रूप से करने देने की एवज में सीनियर सैक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) संजय मीणा रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने परिवादी को भेजा तथा राजीव गांधीनगर (जगतपुरा-जयपुर) हाल जोधपुर पदस्थापित आरोपी इंजीनियर संजय मीणा पुत्र राजूलाल मीणा को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1650 दीपावली सीजन में लोगों की जेब काटने की तैयारी- आबकारी महकमे की सरपरस्ती में ठेकेदारों की मौज, पर्यटकों से वसूल रहे मनमाने दाम… जानिए विस्तृत समाचार…

घूस की प्रथम किस्त ले रहा था इंजीनियर
परिवादी राजगढ़ (चूरू) निवासी भवानीसिंह ने इंजीनियर के विरुद्ध परिवाद पेश किया था। इसमें बताया था कि उसकी फर्म लूणी रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रही है। करीब छह सौ क्यूबिक मीटर कार्य बिना परेशानी के करने देने की एवज ेमें इंजीनियर ने प्रति मीटर के हिसाब से रिश्वत मांगी है। प्रथम किस्त के रूप में पचास हजार रुपए ले रहे इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी इंजीनियर संजय मीणा

https://rajasthandeep.com/?p=1730 तांत्रिक क्रिया के लिए रुपए मंगवाए और धोखे से हत्या कर दी- पिण्डवाड़ा का शिक्षक और आबूरोड के हत्यारे, सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या का राजफाश… जानिए विस्तृत समाचार…

भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में मांगा सहयोग
उधर, एसीबी महानिदेशक ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में सहयोग की अपील की है। बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नं. 94135-02834 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ये लाइन चौबीसों घंटे सुचारू है। राज्य में एसीबी राज्य कर्मियों के साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई के लिए अधिकृत है।#Railway’s senior section engineer arrested for taking bribe

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button