- दलाल के दस और डॉक्टर के 40 हजार, फिर देख लो लड़का है या लड़की
सिरोही/रेवदर. सख्ती के बावजूद भ्रूण जांच करने से डॉक्टर बाज नहीं आ रहे। दलालों के जरिए यह काम बखूबी चल रहा है। सिरोही जिले के तार गुजरात में भीलड़ी तक जुड़े हुए हैं। पीसीपीएनडीटी एक्ट (PCPNDT) के तहत किए गए डिकॉय ऑपरेशन में ऐसे ही एक डॉक्टर व दलाल को दबोच लिया गया। रेवदर क्षेत्र की महिला दलाल ने पचास हजार रुपए में भ्रूण जांच करवाने का सौदा किया था। इसमें से दस हजार रुपए दलाल के एवं 40 हजार रुपए डॉक्टर के थे। टीम ने ऑपरेशन करते हुए रेवदर निवासी दलाल जमनाबाई व भीलड़ी (बनासकांठा-गुजरात) निवासी डॉ.केबी परमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।#raid in bhildi gujrat under pcpndt act
दलाल और डॉक्टर का लम्बा कनेक्शन
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चिकित्सक पूर्व में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र भीलड़ी में कार्यरत था। यहां वह चिकित्सा अधिकारी के पद पर था। इसके बाद उसने अपना हॉस्पिटल शुरू किया। बताया जा रहा है कि रेवदर निवासी महिला दलाल जमनाबाई दो वर्ष से उसके साथ जुड़ी हुई थी। वह राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से गर्भवती को भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए भीलड़ी लेकर आती थी।#Bhildi’s doctor and Reodar’s female broker caught doing gender check
कार्रवाई में शामिल रही यह टीम
कार्रवाई पीसीपीएनडीटी यूनिट के पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में हुई। टीम में कांस्टेबल कैलाशचन्द्र, नरेन्द्रकुमार, शानू चौधरी साथ रहे। वहीं, पीसीपीएनडीटी सिरोही जिला समन्वयक देवकिशन व जालोर शंकर सुथार को भी टीम में शामिल किया गया।
नर्सिंगहोम में अवैध रूप से भ्रूण जांच
स्टेट पीसीपीएनडीटी यूनिट की टीम ने यह कार्रवाई गुरुवार को की। गुजरात में डीसा के पास नेशनल हाईवे स्थित भीलड़ी के एक नर्सिंगहोम पर छापा मारा। टीम को सूचना मिली थी इस नर्सिंगहोम में अवैध रूप से लिंग भ्रूण जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि के बाद टीम ने कार्रवाई की। साथ ही सोनोग्राफी मशीन व प्रोब को जब्त कर लिया।
दलाल के जरिए होती थी भ्रूण जांच
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) निदेशक सुधीरकुमार शर्मा ने बताया कि पीसीपीएनडीटी यूनिट के सीआई जितेन्द्र गंगवानी को इस सम्बंध में सूचना मिली थी। इसके तहत रेवदर निवासी महिला दलाल जमनादेवी का नाम सामने आया था। वह पचास हजार रुपए लेकर गुजरात में गर्भवती के अवैध रूप से भ्रूण जांच करवाती है। सूचना के बाद सत्यापन किया गया।
जांच में बताया लड़का, तब छापा मारा
योजना के तहत गर्भवती व उसकी सहायिका ने महिला दलाल जमनादेवी से सम्पर्क किया। दलाल के कहे अनुसार भीलड़ी में डॉ. केबी परमार के मेटरनिटी होम ले जाया गया। डिकॉय आपरेशन की योजना के तहत महिला दलाल को गर्भवती की सहायिका ने पीसीपीएनडीटी यूनिट की ओर से दिए गए 50 हजार रुपए सौंपे। फिर ये लोग भीलड़ी के लिए रवाना हुए। भीलड़ी में डॉ. केबी परमार ने अपने हॉस्पिटल पर सोनोग्राफी कर लड़का होना बताया। इसके बाद इशारा मिलते ही पीसीपीएनडीटी टीम ने तत्काल ही कार्रवाई की। डॉ. केबी परमार को मौके से पकड़ कर 40 हजार रुपए व महिला दलाल से दस हजार रुपए बरामद किए। मौके से महिला दलाल को भी पकड़ लिया गया।