crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

रेवदर तक पहुंच गई कृष्णगंज ठेके की शराब, तो क्या गुजरात जा रही थी खेप!

  • गुजरात पासिंग ट्रक में परिवहन हो रहा था माल, रेवदर में थाने के बाहर पुलिस ने पकड़ा
  • आखिर ठेकों के नाम पर निकल रही शराब को अन्यत्र कैसे जाने दे रही आबकारी

सिरोही. रेवदर में थाने के बाहर नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान गुजरात पासिंग एक ट्रक को रूकवाया गया। इसमें शराब भरी हुई थी। भारी मात्रा में शराब के कर्टन देखकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन वाहन चालक ने कहा कि वह रास्ता भटककर यहां तक आ गया है। उसे कृष्णगंज शराब ठेके पर जाना था। पुलिस (reodar police) ने आबकारी महकमे से इस बात की पुष्टि की। इस पर सामने आया कि माल सरकारी गोदाम से निकला हुआ है और इसे कृष्णगंज ठेके पर ले जा रहे थे। पुलिस ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की तथा ट्रक व शराब की खेप जब्त कर ली। मामला गत वर्ष अगस्त माह का है। उधर, आबकारी महकमा इन सबसे अनजान बना हुआ है। आखिर ठेकों के नाम पर बाहर निकल रही शराब को अन्यत्र कैसे जाने दिया जा रहा है, यह कहना मुश्किल है। sirohi_Rajexcise

https://rajasthandeep.com/?p=2338 पार्ट-6 … ठेकों के नाम पर निकल रही शराब, तस्कर पहुंचा रहे गुजरात, आबकारी की चुप्पी में शराब तस्करों की पौ बारह, आखिर चुप क्यों है जिला आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

गुजरात पासिंग ट्रक में मिली थी 300 कर्टन शराब
ज्ञातव्य है कि 21 अगस्त, 2021 की रात को रेवदर थाने के बाहर पुलिस ने कार्रवाई की थी। शराब ले जा रहे ट्रक जीजे 07 वीडब्ल्यू 7671 को रूकवा कर जांच की गई। राजस्थान में बेचने के लिए निर्मित शराब भरी होने से ट्रक व माल को जब्त कर लिया गया। इसमें कुल तीन सौ कर्टन शराब भरी मिली थी।

https://rajasthandeep.com/?p=2310 … अन्यत्र जा रही थी ठेके की शराब, आबकारी ने किया रफा-दफा!- पुलिस के जरिए आबकारी तक पहुंचे मामले में औपचारिक कार्रवाई, हकीकतन यह रूट वॉयलेंस का ही प्रकरण या गुजरात जा रही थी शराब यह जांच का विषय … जानिए विस्तृत समाचार…

सोच सकते हैं कहां जा रहा माल
सरकारी गोदाम से ठेकों के नाम पर निकाले जा रहे माल को कहां ले जाया जा रहा है यह आसानी से सोच सकते हैं। पकड़ में आने पर ट्रक चालक भले कुछ भी बहाने दर्शाते हो, लेकिन गुजरात के लिए आए दिन पार हो रही शराब की खेप के मामले कुछ और ही बयां कर रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2343 रोक के बावजूद बिक रहा प्रतिबंधित मांझा, दो दुकानों पर कार्रवाई- दुकानों के बाहर सजाया और आसानी से मिल भी रहा, सिरोही पुलिस ने पकड़े दो मामले … जानिए विस्तृत समाचार…

आबकारी में रफा-दफा की कार्रवाई
पुलिस इस तरह के मामलों में जरूर कार्रवाई कर रही है, लेकिन आबकारी महकमा अव्वल तो इस तरह के मामलों में हाथ ही नहीं डालता। कभी पुलिस के जरिए इस तरह का मामला इनको हस्तांतरित भी हो जाए तो मामले को रफा-दफा करने के लिहाज से रूट वॉयलेंस जैसी औपचारिक कार्रवाई ही की जाती है।#Sirohi.The liquor of Krishnaganj contract reached Revdar, so was the consignment going to Gujarat!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button