crime newsjalorePWD RAJASTHANrajasthansirohiजालोरराजस्थानसिरोही

रेवदर में टोल रोड के उभरे किनारे से फिसली बाइक, सड़क पर गिरे युवक को तेज रफ्तार ट्रोलर ने कुचला

  • हादसे में बाइक सवार एक जना घायल, टोल रोड की खामियों से हो रहे हादसे पर निर्माण विभाग बना मूकदर्शक

सिरोही. रेवदर में तेज रफ्तार ट्रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रोलर उसे कुचलता हुआ निकल गया। युवक अपनी बाइक को सड़क पर चढ़ा रहा था, लेकिन किनारे उभरे होने से बाइक फिसल गया तथा युवक सड़क पर गिर कर ट्रोलर की चपेट में आ गया।

रेवदर थाना पुलिस के अनुसार आबूरोड में केसरगंज निवासी रविकांत (36) पुत्र भूदेवप्रसाद बाइक पर मगरीवाड़ा निवासी नरसाराम के साथ कहीं जा रहा था। कस्बे में ही पेट्रोल पम्प के समीप बाइक को सड़क पर चढ़ाते हुए अनियंत्रित होकर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रोलर रविकांत को कुचलता हुआ निकल गया। नरसीराम दूसरी तरफ गिरने से घायल हो गया। बाद में ट्रोल चालक को भी पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल अशोक शर्मा समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद वाहन जब्त कर लिए।

https://rajasthandeep.com/?p=813 यह भी पढि़ए … तो क्या तीन वर्षों से टोल रोड का निरीक्षण ही नहीं किया, आखिर जिम्मेदार खामोश क्यों है- तीन साल पहले कार्यरत अधिकारियों के लिख रहे हैं नम्बर, एक अधिकारी तो सेवानिवृत्त तक हो गए… जानिए विस्तृत समाचार…

हादसों को न्योता दे रही टोल रोड की खामियां
बताया जा रहा है कि टोल रोड की खामियां हादसों को न्योता दे रही है। उबड़-खाबड़ हो चुके इस टोल पर अक्सर हादसे होते हैं। यह हादसा भी कुछ इसी तरह से होना बताया जा रहा है। बाइक सवार युवक अपने वाहन को सड़क पर चढ़ा रहा था, लेकिन किनारे उभरे होने से बाइक फिसल गया। टोल रोड की खामियों से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग भी मानों मूकदर्शक बना हुआ है।

https://rajasthandeep.com/?p=792 यह भी पढि़ए… कहने को करोड़ों का प्रोजेक्ट और क्रेन तक नहीं, हादसों में करोंटी व सिरोही पर निर्भर- सिरोही-रेवदर-मंडार टोल रोड पर तीन-तीन जगहों पर वसूल रहे टोल राशि और दुर्घटना में किराये पर लानी पड़ रही क्रेन … जानिए विस्तृत समाचार…

जिम्मेदारों ने दे रखी है टोल प्रबंधन को शह
टोल रोड कई जगहों से टूटा पड़ा है। जहां पैबंद लगाए गए हैं, वहां भी उभार बना दिए हैं। कई जगह तो पैबंद ही जगह छोड़ गए। सड़क के किनारे उभारे हुए तो है ही नालों पर बनी सुरक्षा दीवारे भी कुछ खास सुरक्षा नहीं दे रही। सड़क पर डामर खिसका होने से कई जगह लहरे सी बन गई है, जिससे ओवरटेक के चक्कर में बाइक चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि टोल रोड ठीक कराने में सार्वजनिक निर्माण विभाग भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहा है। लिहाजा मान सकते है कि टोल प्रबंधन को जिम्मेदारों की पूरी शह मिली हुई है।#The bike slipped from the raised edge of the toll road in Reodar, the young man who fell on the road was crushed by a speeding troller

https://rajasthandeep.com/?p=664 यह भी पढि़ए… सिरोही-मंडार बीओटी टोल रोड पर लम्बे हिस्से में डामर के उभार, सड़क की खामी से बढ़ रहे बड़े हादसे… जानिए विस्तृत समाचार…

सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा घायल
जालोर. जसवंतपुरा क्षेत्र में बाइक सवार चाचा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, भतीजा घायल हो गया। दोनों बाइक पर मंदिर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार कलापुरा से अचलाराम (55) मनाराम माली व उनका भतीजा दिनेश पुत्र जैसाराम माली बाइके पर भीनमाल क्षेमंकरी माता के दर्शन करने जा रहे थे। पावली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक गिर गई। हादसे में अचलाराम के सिर में गंंभीर चोट लगने से मौत हो गई। वहीं, भतीज दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे भीनमाल अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही जसवंतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक जसवंतपुरा कस्बे के मुख्य बाजार में सब्जी की दुकान चलाता था। हादसे की सूचना मिलते ही कस्बे में शोक की लहर छा गई।#

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button