करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, अफसरों पर मामला दर्ज

- आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, समझाइश के बावजूद नहीं बनी सहमति
सिरोही. आबूरोड के समीप आवल गांव में बिजली के पोल पर मरम्मत कार्य रहे संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना में विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। वहीं, मृतक आश्रित को नौकरी देने व आर्थिक पैकेज देने की मांग रखी। समझाइश के बावजूद ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। पुलिस ने संविदा एजेंसी व डिस्कॉम के अधिकारी पर मामला दर्ज किया है।#sirohi/aburoad-Contract worker dies due to electrocution- case registered against officers
अचानक करंट प्रवाहित हो गया
जानकारी के अनुसार आवल निवासी जितेन्द्र पुत्र प्रेमाराम मेघवाल संविदा पर बिजली कर्मचारी नियुक्त था। गांव में विद्युत फॉल्ट ठीक करते समय अचानक ही करंट प्रवाहित हो गया। हादसे में करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे तलहटी स्थित ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देर शाम तक नहीं हो पाया पोस्टमार्टम
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन किया। ट्रोमा सेंटर के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही तहसीलदार रायचंद देवासी व सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से समझाइश की। परिजनों ने दोषी अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। साथ ही मृतक के परिवार को 25 लाख का मुआवजा देने व सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। ऐसे में देर शाम तक पोस्टमार्टम भी नही हो सका।
सुपरवाइजर व अभियंता पर मामला दर्ज
संविदा कर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने दो जनों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें प्लेसमेंट एजेंसी के सुपरवाइजर व डिस्कॉम के अभियंता शामिल है। सदर थाना पुलिस के अनुसार आवल निवासी रमेशकुमार पुत्र चेेनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि रविवार सुबह नौ बजे जितेंद्रकुमार मेघवाल कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक फीडर में करंट आने से झुलस गया तथा मौत हो गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गुडगांव की विल्सन प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर कालंद्री निवासी भुवनासिंह व डिस्कॉम के इंजीनियर विजयसिंह मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
https://rajasthandeep.com/?p=4554 … शराब ठेकेदार से मंथली ले रहा आबकारी निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार- रिश्वत मामले में वाहन चालक को भी पकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…