राजस्थान रोडवेज ने बस स्टैंड पर की रोशनी सज्जा, निर्माण के बाद पहली बार ऐसी सजावट
सिरोही. रोडवेज में पहली बार दीपावली जैसा नजारा देखा जा रहा है। दीपावली से पहले ही यहां दीपावली मनाई गई है। राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan roadways ) ने स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। इसके लिए संस्थान के भवनों पर आकर्षक रोशनी की गई। वहीं, बसों को सजाया गया तथा यात्रियों का अभिनंदन कर रवानगी दी गई।
सिरोही में राजस्थान रोडवेज के स्थापना दिवस पर केंद्रीय बस स्टैंड को दुल्हन की तरह सजाया गया। बस स्टैंड निर्माण के बाद पहला दिन है, जब यहां इतनी रोशनी की गई है। मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि स्थापन दिवस को लेकर सभी कार्मिकों में उत्साह है। बस स्टैंड की रोशनी से स्टैंड को चार चांद लगे हंै। जयपुर जाने वाली एक बस को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसमें सवार यात्रियों का भी स्वागत किया गया। टीएम मालमसिंह, एटीआई महावीरसिंह एवं वित्त अधिकारी भगवान सहाय बैरवा का सहयोग रहा।#The sight of Deepawali was seen for the first time in the Rajasthanroadways, celebrated the foundation day