- मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी से समस्या झेल रहे उद्यमी
- सिरोही औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के पुख्ता प्रबंध तक नहीं
सिरोही . शहर का औद्योगिक क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। यहां बिजली के पुख्ता प्रबंध तक नहीं है। ऐसे में रात को आवागमन करते समय मजदूर व उद्यमी अंधेरे में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। रोशनी के अभाव में चोरी की वारदातों का भी भय बना हुआ है। कहने को रीको क्षेत्र में उद्योग पनपाने का दंभ भरा जा रहा है, लेकिन धरातल पर सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। ऐसे में रोशन होने से पहले ही उद्योगों की चमक फीकी पड़ रही है। #sirohiriico
अर्से से दुर्दशा झेल रहा औद्योगिक क्षेत्र
शहर से सटा रीको क्षेत्र अर्से से दुर्दशा झेल रहा है। बिजली-पानी व सफाई की माकूल सुविधाएं नहीं होने से उद्यमियों का इससे मोह भंग हो रहा है। यहां तक कि सुविधाओं के अभाव में बड़े उद्योग पनप ही नहीं रहे। रात को अंधेरा पसरा होने से उद्यमियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है।
बिना काम किए बिल उठा रहे ठेकेदार
रीको क्षेत्र की कई गलियों में रोशनी के प्रबंध नहीं है। कुछ जगहों पर पोल खड़े हैं, लेकिन उन पर न लाइट ही नहीं लगी। बगैर लाइट लगाए ही बिजली ठेकेदार आराम से अपना बिल उठा रहे हैं। ठेकेदार बगैर काम किए अपना बिल किस तरह उठाते हैं यह सोच सकते है।
रीको में बगैर लाइट्स के खड़े पोल
उधर, रीको क्षेत्र में ज्यादातर पोल पर लाइट्स गायब है और बगैर लाइट्स ही खड़े हैं। कुछ जगह जरूर ट्यूब लाइट्स बांधकर रोशनी कर दी गई। इसके तहत कुछ गलियों में रोशनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है तथा पोल पर तार से बांधकर ट्यूब लाइट्स लगा दी गई। जबकि, बिजली के पोल लगे हुए हैं तो उन पर लाइट होनी चाहिए थी। वैसे यह वैकल्पिक व्यवस्था भी रीको प्रबंधन की ओर से की गई है।
नए टेंडर किए है…
बिजली के लिए हाल ही में नए टेंडर किए हैं। टेंडर खुलने के बाद कार्य सुचारू रूप से चलेगा। रोशनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं।
- चेतन बरनवा, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक, सिरोही



