लकड़ी चूरा की आड़ में पंजाब से आ रही शराब
- आबकारी ने ट्रक से भारी मात्रा में जब्त की शराब की खेप
पाली. आबकारी महकमे ने विशेष अभियान के तहत हाईवे पर ट्रक जब्त कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। साथ ही ट्रक सवार दो जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी लकड़ी चूरा की आड़ में शराब की खेप ले जा रहे थे। बरामद शराब पंजाब निर्मित है।
जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जैतारण में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आबकारी निरोधक दल ने हाईवे पर कार्रवाई करते हुए शराब भरा ट्रक जब्त कर बड़ी खेप बरामद की है। मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है।#pali. Liquor coming from Punjab under the guise of wood dust
ट्रक में मिली साढ़े तीन सौ कर्टन शराब
अधिकारी बताते हैं कि ईपीएफ के अतिरिक्त आबकारी अधिकारी विकास बिठू के नेतृत्व में प्रहाराधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने हाईवे पर हरियाणा पासिंग ट्रक रूकवाया। इसमें लकड़ी चूरा भरा मिला। तलाशी लेने पर चूरा की आड़ में छिपा कर रखे शराब के साढ़े तीन सौ से ज्यादा कर्टन बरामद किए गए।
आरोपियों से चल रही पूछताछ
अधिकारी बताते हैं कि इस मामले में जोधपुर में डांगियावास थाना क्षेत्र के रशीदा (फिटकासनी) निवासी श्यामलाल पुत्र मानाराम बिश्नोई व बिड़ासनी निवासी दिनेश पुत्र थानाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। माल को कहां पहुंचाया जा रहा था इस सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=5071 … तनाव के बीच कार्य कर रही है पुलिस इसलिए लापरवाही होना स्वाभाविक- गृह राज्यमंत्री ने डीएसपी कार्यालय के लोकार्पण समारोह में की पुलिस की पैरवी … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5058 … शराब तस्करी के रास्तों पर आबकारी का बेरीकेडिंग- पंजाब से गुजरात जा रही एक करोड़ की शराब जब्त- राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बड़ा छापा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4969 … प्रदेश का सबसे बड़ा घास बीड़ जोड़ बनेगा विकसित चारागाह- अब वाड़ाखेड़ा जोड़ में स्वच्छंद विचरण कर सकेंगे वन्य जीव … जानिए विस्तृत समाचार…