- 65वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राहुल सिंघवी से मिलकर खुश हुए नन्हें खिलाड़ी
सिरोही. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राहुल सिंघवी ने कहा कि हार-जीत की कभी परवाह नहीं करनी चाहिए। आगे बढऩे के लिए खेल हमेशा ही उपयोगी है। वे गुरुवार को यहां 65वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (14 वर्ष छात्र) के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में हमेशा ही दिल से खेलना चाहिए। हार-जीत होती रहती है। हारने वाले खिलाडिय़ों को लगातार प्रयास करते रहना चाहिए सफलता निश्चित ही मिलेगी। समारोह में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने कहा कि हमें द्वेष भावना से नहीं खेलना चाहिए। टीम वर्क का हमेशा ही महत्व है। हर व्यक्ति का राष्ट्र में योगदान जरूरी है इसलिए विविधता में एकता रखते हुए हमें देश का चहुंमुखी विकास करने में योगदान देना चाहिए। समारोह में अतिरिक्त निदेशक (प्रारंभिक) अशोक सांगवा, संयुक्त निदेशक अजय वाजपेयी समेत अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। उधर, प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे नन्हे क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से मिलकर खुश हुए।
आगाज पर हुए मैच
शारीरिक शिक्षक राजेन्द्रसिंह देवड़ा व मीडिया प्रभारी रणजी स्मिथ ने बताया कि प्रतियोगिता के आगाज पर गुरुवार को बीकानेर व दौसा, टोंक व सिरोही, नागौर व अलवर, कोटा व भरतपुर, पाली व बारां, भीलवाड़ा व अजमेर के मैच हुए। समारोह के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता संयुक्त सचिव रेणु राठौड़, गोपालसिंह राव, जिला शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह, हीरालाल माली, विपिन डाबी, इन्दिरा चौहान, नरेश परमार, कांतिलाल खत्री, आनंदराज आर्य, दुर्गेश गर्ग, खेल अधिकारी अशोक चौधरी, लहराराम, देवेश खत्री, हीरा खत्री समेत कई लोग मौजूद रहे।
पहले दिन ये रहे विजेता
प्रतियोगिता के परिणाम शाम को जारी किए गए। उद्घाटन अवसर पर आयोजित मैच के दौरान मैदान नम्बर एक में बीकानेर व दौसा के बीच हुआ मैच टाई हो गया। इसे टॉस से दौसा ने जीता। मैदान नंबर दो पर टोंक व सिरोही के बीच टोंक जीता, मैदान नम्बर 3 पर नागौर व अलवर के बीच अलवर जीता, मैदान नम्बर 4 पर कोटा व भरतपुर के बीच कोटा जीता, मैदान नम्बर 5 पर पाली व बारां के बीच पाली जीता एवं मैदान नम्बर 6 पर भीलवाड़ा व अजमेर के बीच खेले गए मैच में भीलवाड़ा ने जीत हासिल की। #Happy to meet international cricketer Rahul Singhvi at the start of 65th state level cricket tournament in sirohi