
- स्कूली बच्चों पर मंडरा रहा खतरा, लगातार सामने आ रहे केसेज, पखवाड़ेभर में तेजी से बढ़े संक्रमित
जयपुर. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पिछले पखवाड़ेभर में ही संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जयपुर में ही एक्टिव केसेज की संख्या अब सौ के पार हो गई है। गत 10 नवंबर तक जयपुर में केवल 17 एक्टिव केस ही थे, लेकिन यह अब बढ़कर सौ के पार पहुंच गए हैं। जयपुर में पिछले दिनों एक ढाई साल के बच्चे की मौत भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को सबसे ज्यादा मानसरोवर इलाके में 4 पॉजिटिव केस मिले हैं। वैशाली नगर में 2 और अजमेर रोड, सिविल लाइंस, गांधीनगर, सांगानेर व सोडाला में एक-एक मरीज मिला है। पिछले सप्ताहभर से प्रतिदिन दस व दस से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। लिहाजा लोगों में भी चिंता बढ़ रही है।
स्कूली बच्चों में संक्रमण
जयपुर में पिछले 24 घंटे में 11 नए केस मिले हैं। साथ ही स्कूली बच्चों के संक्रमित होने का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। स्कूली बच्चों में संक्रमण ज्यादा ही सामने आ रहा है। जयपुर की जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में कुछ दिन पहले ही एक साथ 12 बच्चे संक्रमित मिले थे। वहीं, आज भी एक बच्चा पॉजिटिव मिला।#Corona infection increasing continuously, number of active cases crosses a hundred in jaipur