लग्जरी वाहनों में तस्करी: एक में डोडा-पोस्त व गांजा, दूसरे में हरियाणवी शराब

- रेवदर पुलिस की एक साथ दो बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर गिरफ्तार
सिरोही. रेवदर थाना पुलिस (SIROHI POLICE) ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध दो बड़ी कार्रवाई की है। दोनों ही मामलों में दो लग्जरी वाहन बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक तस्कर रेवदर (REODAR) क्षेत्र का ही निवासी है, जो डोडा-पोस्त व गांजा लेकर जा रहा था। वहीं, दूसरे मामले में गिरफ्तार गुजरात (GUJRAT) निवासी तीन युवक शराब परिवहन कर रहे थे। मादक पदार्थों के खिलाफ एक साथ दो बड़ी कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।#sirohi. Two major actions of Revdar police simultaneously – recovered doda-poppy and ganja-liquor and arrested four smugglers.
वाहन में डोडा-पोस्त व गांजा मिला
पुलिस के अनुसार दांतराई के समीप नाकाबंदी के दौरान लग्जरी वाहन आरजे 24 यूए 2151 जब्त किया गया। वाहन में से 14 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्त व 5 किलो गांजा बरामद किया गया। मामले में वाहन चालक हरणी अमरापुरा निवासी विनय चौधरी पुत्र भीखाराम कलबी को गिरफ्तार कर लिया।
लग्जरी वाहन पर डिजाइन नम्बर
इस लग्जरी वाहन पर फैंसी तरीके से नम्बर लिखे मिले। वाहन पर नम्बर इस तरह से डिजाइन किए मिले मानों राजा नाम लिखा हो। वहीं, कार्रवाई के दौरान चालक ने ज्योंही पुलिस नाकाबंदी देखी, वैसे ही अपने वाहन को वापस मोडऩे का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल ही सजगता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

कार से हरियाणा निर्मित शराब बरामद
इसी तरह अनापुर के समीप पुलिस ने एक लग्जरी कार को जब्त किया। इसमें भरी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने गुजरात में सुरेंद्रनगर (SURENDRANAGAR) निवासी सिद्धराजसिंह पुत्र प्रद्युमनसिंह झाला, हिरेनभाई पुत्र नरेन्द्रभाई मेनढा व धांगदरा निवासी संदीपसिंह पुत्र किरीटसिंह झाला को गिरफ्तार कर लिया। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम (EXCISE ACT) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
https://shorturl.at/cgHST … देव दर्शन के दौरान जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी चौधरी को मिल रहा अपार समर्थन-भील समाज के ऐतिहासिक पाबूजी महाराज मेले में छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढऩे का किया आह्वान … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5825 … दांतों का इलाज कराने गई महिला से इंजेक्शन लगाकर की अश्लील हरकतें, सालभर से बलात्कार एवं शोषण करता रहा डॉक्टर … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5811 … सीट पर बैठते ही निरीक्षक बदले, देर शाम खुद ही बदल गए- महज एक दिन के एसपी, वर्किंग शुरू की और ज्वाइनिंग के अगले ही दिन रवानगी … जानिए विस्तृत समाचार…