लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद
नाकाबंदी के दौरान भागे तस्करों का पुलिस ने किया पीछा, अंधेरे में वाहन छोड़ फरार हो गए
पाली. देसूरी थाना पुलिस ने लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया है। रोटेलाव चौराहे के समीप नाकाबंदी के दौरान यह वाहन आया था, जो चकमा देकर भागने लगा। लेकिन, पुलिस दल ने पीछा किया। तब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने वाहन से करीब चार क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया।
पुलिस के अनुसार नाकाबंदी व गश्त के दौरान देसूरी थानाधिकारी रोटेलाव चौराहे के आसपास तैनात थे। इस दौरान देसूरी नाल की ओर से आए एक लग्जरी वाहन को रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक भागने लगा। इस पर पुलिस दल ने उसका पीछा किया। भागादौड़ी के चक्कर में लग्जरी वाहन पंक्चर हो गया, जिससे वाहन सवार दो जने अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पीछे से आए पुलिस दल को लग्जरी वाहन मिला। इसमें से 389 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस फरार हुए तस्करों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।#pali. Huge amount of doda-poppy recovered from luxury vehicle