
- सुस्त पड़ा मानसून जल्द सक्रिय होने के आसार, सितम्बर के प्रथम सप्ताह तक बारिश का सिलसिला रहने का अनुमान
जयपुर. लम्बे समय से बारिश की बाट जोह रहे लोगों के लिए खुश खबरी है। स्थितियां अनुकूल रही तो इस बार कान्हा जन्म बारिश के बीच होगा। मौसम विभाग ने इस सम्बंध में अलर्ट जारी किया है। इसके तहत सुस्त पड़ा मानसून जल्द ही एक्टिव होने के आसार है। ऐसे में बारिश (barish mausam) का सिलसिला भी सितम्बर माह में प्रथम सप्ताह तक लगातार बने रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व पश्चिम बंगाल से लगने वाले क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है इसके प्रभाव से अगले चौबीस घंटों के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे 29 व 30 अगस्त को उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 31 अगस्त से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग सहित ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बारिश का यह सिस्टम सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में भी सक्रिय बने रहने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बताई गई है। इसके तहत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में एक से चार सितंबर के दौरान मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है।#rajasthan weather update