Uncategorized
लाखेराव तालाब में युवक डूबा, फैला आक्रोश

सिरोही. शहर के लाखेराव तालाब में गुरुवार सुबह युवक डूब गया। तीन दिनों में तालाब में डूबने से यह दूसरी मौत है।
जानकारी के अनुसार सिरोही निवासी मगनलाल भील सुबह लाखेराव तालाब की ओर गया था, जहां से वह तालाब में गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला तथा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे के बाद मृतक के परिजन व समाज के लोग भी एकत्र हुए तथा सुरक्षा में खामियों को लेकर रोष जताया। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को ढाढ़स बंधाया। ज्ञातव्य है कि तीन दिन पहले यहां दस वर्षीय बालिका सुरता भी तालाब में डूब गई थी।