राजस्थानcrime newsjalorerajasthanजालोर

लाखों की चोरी के लिए मुम्बई से बुलाई गैंग

  • रानीवाड़ा थाना पुलिस ने खोला चोरी की वारदात का राज
  • मौज-शौक के लिए करते है चोरी, छह जने गिरफ्त में

जालोर/रानीवाड़ा. मौज-शौक के लिए रुपए चाहिए, इसलिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इसके लिए बाहर से गैंग भी बुलाई। रानीवाड़ा थाना पुलिस ने जैतपुरा में प्रवासी के घर हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा किया है। मामले में छह जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वे लोग मौज-शौक के लिए चोरी करते हैं। वारदात में मिलने वाले माल से अपना शौक पूरा करते हैं।#jalore-Raniwada police opened the secret of theft incident

https://rajasthandeep.com/?p=4370 … आबू की शीतल वादियों में महामहिम का गर्मजोशी से अभिवादन- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा, पहुंचीं माउंट आबू- जानिए किस तरह होगी दिन की शुरुआत… विस्तृत समाचार… 

चुरा ले गए थे 300 तोला जेवरात
पुलिस के अनुसार जैतपुरा स्थित प्रतापराम पुरोहित के मकान में चोरी की वारदात की सूचना मिली। चोर यहां से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात चुरा ले गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका-मुआयना किया। छगनलाल पुरोहित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया कि 18 दिसम्बर की रात को उसके भाई प्रतापराम के मकान से चोर सोना-चांदी के करीब 300 तोला जेवरात चुरा ले गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4322 … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार… 

फुटेज के आधार पर मिले वाहन के क्लू
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरापियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्लू मिला तो एक लग्जरी वाहन को चिह्नित किया। इसकी तलाश करते हुए तकनीकी जानकारी एकत्र की गई। रूट चार्ट बनाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने इस मामले में कुल छह जनों को गिरफ्तार किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=4315 … गोसेवा आयोग सदस्य के घर चोरी, लाखों के जेवरात उड़ाए- मुम्बई प्रवासी के फॉर्म हाउस पर वारदात, बताया जा रहा साढ़े तीन किलो सोने के जेवरात, तलाश में जुटी पुलिस … जानिए विस्तृत समाचार… 

दिन में की रैकी और रात को वारदात
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मौज-शौक के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। इसके लिए मुम्बई की गैंग से सम्पर्क किया। साथ ही घटनास्थल की रैकी की। इसके बाद रात को वारदात को अंजाम दे फरार हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4344… आबकारी में आंकड़ों का खेल: बगल में बस्ता और हाथ में डंडा, वाहवाही के लिए मटकी फोडऩे का फोटो खिंचते अधिकारी… जिस जिले से होकर आए दिन भारी मात्रा में शराब तस्करी होती हो वहां भी केवल ऐसी कार्रवाई, सोचनीय कार्यशैली… जानिए विस्तृत समाचार…

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी तक छह जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें रामदेव गली मेघवालवास (रेवदर-सिरोही) निवासी विक्रमकुमार उर्फ रावण पुत्र छोगाराम मेघवाल, लोटाणा (सरूपगंज-सिरोही) बदाराम उर्फ बलवंत पुत्र पीराराम देवासी, कोट की ढाणी (रानीवाड़ा कल्ला) निवासी लाखाराम पुत्र नेथीराम देवासी, दिनेश खां पुत्र असकर खां, मंजीद बंदर रेलवे स्टेशन के पास (वेस्ट-मुम्बई) एवं सोनाली (महाराजगंज-यूपी) निवासी शेषनाथ पुत्र रामानंद उपाध्याय, गुतु गंछोली (चमौली-उत्तराखंड)
एवं प्रिजेंट पार्क मीरा रोड ईस्ट-मुम्बई निवासी करण उर्फ विपिन पुत्र चन्द्रसिंह जाति बिस्ट शामिल है।
https://rajasthandeep.com/?p=4352 …तलवार लेकर मंदिर में घुसे चोर, दानपात्र और जेवरात ले गए- देवी मंदिर में हुई चोरी की वारदात के सीसी फुटेज आए सामने  … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button