लाखों की चोरी: रात नौ बजे सोए और 2.30 बजे ताले टूटे मिले
- घर में सोता रहा परिवार, पांच घंटों में चुरा ले गए नकदी व जेवरात
सिरोही. पोसालिया कस्बे में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। परिवार घर में सोता रहा और पांच घंटों में ही लाखों रुपए के जेवरात व नकदी कोई चुरा ले गया। चोरी की वारदातों ने क्षेत्र में लोगों की नींद उड़ा दी है। इस तरह की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली भी कठघरे में मानी जा रही है। रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा के सभी दावों पर सवालिया निशान लग रहा है।
रात को उठा तो ताले टूटे मिले
पीडि़त पोसालिया निवासी धनराज पुत्र शंकरलाल माली ने इस सम्बंध में पुलिस में भी रिपोर्ट दी है। इसमें बताया है कि गत 7 सितम्बर की रात करीब नौ बजे वह खाना खाकर परिवार सहित सो गया था। इसके बाद रात करीब 2.30 बजे सब्जी बेचने के लिए मंडी जाने के लिए वह उठा तो अलमारी के ताले टूटे मिले। इसमें से जेवरात व नकदी गायब थी।
भारी मात्रा में जेवरात चोरी
जानकारी के अनुसार पीडि़त के कमरे में पड़ी अलमारी के ताले टूटे मिले। इसमें रखे सोने के करीब 11 तोला व चांदी के करीब आधा किलो जेवरात कोई ले गया। पौने तीन लाख रुपए नकदी भी थी उसे भी चोर ले गए।
बढ़ रही वारदातों से भय व्याप्त
उधर, ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे लोगों में भय व्याप्त है। आसपास के गांवों में पहले भी चोरी की वारदाते हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस इनका राजफाश करने में नाकाम साबित हो रही है।#sirohi_police