सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों को निलम्बित करने की मांग

  • सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में ग्रामीणों का धरना

सिरोही. जिला अस्पताल में सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में ग्रामीणों ने धरना शुरू किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने की बात कही है। वहीं, जिला अस्पताल के मुख्यद्वार पर धरना देते हुए मामले में निष्पक्ष जांच करने एवं न्याय दिलाने की मांग रखी है। साथ ही सिजेरियन करने वाले चिकित्सकों को निलम्बित किए जाने की भी मांग की है। धरना स्थल पर कुम्हार-प्रजापत समाज के प्रबुद्ध लोगों समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत करते हुए धरने को समर्थन दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों ने मांगें नहीं माने जाने तक धरना जारी रखने का निर्णय सुनाया। इस दौरान पुलिस का माकूल जाब्ता तैनात रहा।#Demand for suspension of doctors who were negligent in the case of maternal death after cesarean in Sirohi district hospital

https://rajasthandeep.com/?p=4376 … जिला अस्पताल में सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत-परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप … जानिए विस्तृत समाचार… 

रिपोर्ट आने तक चिकित्सकों के निलम्बन की मांग
प्रसूता के परिजनों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चिकित्सक तृप्ति मीणा व विष्णु बोराणा पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक दोनों चिकित्सकों को निलम्बित किए जाने की मांग रखी गई है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सावर्जनिक किए जाने की भी मांग की।

https://rajasthandeep.com/?p=4383 … जिला अस्पताल में पेड़ के नीचे लावारिस मिली नवजात-लोगों की नजर पड़ गई… नहीं तो कुत्ते नोंच खाते या ठंड का शिकार हो जाती… जानिए विस्तृत समाचार…

दोषी पाए जाने पर चिकित्सकों की सर्विस समाप्त की जाए
धरना स्थल पर एकत्र ग्रामीणों ने इस सम्बंध में जिला कलक्टर को भी ज्ञापन दिया। इसमें प्रसूता की मौत के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए तथा मौत के कारणों का भी खुलासा किया जाए। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक दोनों चिकित्सकों को निलम्बित किए जाने, रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर सर्विस समाप्त किए जाने, उनकी सम्पत्ति में से मृतक के परिजनों को तीस लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की भी मांग रखी गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=4322m … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार… 

यह है मामला: रात को भर्ती करवाया, सुबह बताया मौत हो गई
सवली (मांडाणी-शिवगंज) निवासी भरतकुमार पुत्र छोगाराम कुम्हार ने बताया कि उसकी बहन विमला पत्नी अशोककुमार (बारेवड़ा) गर्भवती थी। जिला अस्पताल के डॉ. निहालसिंह मीणा के पास उसका इलाज चल रहा था। 5 जनवरी की रात प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल लेकर आए तथा भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉ.तृप्ति मीणा व डॉ. विष्णु बोराणा ने तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। 6 जनवरी को सुबह परिजनों को बताया गया कि प्रसूता की मौत हो गई है। मृतका के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी व फॉरेंसिक जांच की गुहार लगाई है। वहीं, ग्रामीणों ने अस्पताल में धरना शुरू किया।
https://rajasthandeep.com/?p=4379 … गांव में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए प्रतापगढ़ से लाए डोडा-पोस्त- हाईवे नाकाबंदी में पकड़े गए आहोर क्षेत्र के कार सवार… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button