
बीसलपुर बांध में भी आया पानी, अच्छी बारिश से झूमे लोग
जयपुर. प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे जलसंकट झेल रहे जिलों को जीवनदान मिलने की उम्मीद है। अच्छी बारिश से जहां लोगों के चेहरें खुशी से चमक रहे हैं, वहीं बांधों में भी पानी की आवक हो रही है। जवाई बांध व बिसलपुर बांध में भी पानी की आवक शुरू हो गई है।
प्रदेश में गत दो-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे जयपुर, अजमेर, टोंक व पाली के लोगों को हल्की राहत मिल रही है। इन शहरों में पेयजल के मुख्य स्रोत दो बड़े बांध बीसलपुर व जवाई बांध है, इनमें पानी की आवक शुरू हो गई है। प्रदेश में रविवार को भी सिरोही, पाली, जोधपुर, बूंदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
सेई से भी आएगा पानी
अधिकारी बताते हैं कि जवाई में प्राकृतिक स्रोतों से पिछले दो दिन से पानी आने लगा है। बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश से भी पानी आया है। साथ ही उदयपुर जिले में बने सेई बांध की कैनाल से पानी छोडऩा शुरू कर दिया है। सेई से 526 में से 50 फीसदी पानी जवाई में छोड़ा जाएगा। इससे पाली की लोगों के पेयजल संकट को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।
बीसलपुर में आया जैतपुरा से पानी
बीसलपुर बांध में भी जैतपुरा बांध से पानी आया। बांध के गेट खोलने के बाद उसका पानी बनास से होते हुए बीसलपुर में आया है। बांध के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध का गेज वर्तमान में 310.75 आरएल मीटर पर पहुंच गया है और अब भी पानी धीरे-धीरे आ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान बीसलपुर बांध में पानी की आवक अच्छी होने से बांध का गेज करीब 12 सेमी बढ़ गया है।
लगातार बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार 13 सितम्बर को उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। उदयपुर, चितौडग़ढ़, राजसमंद व सिरोही जिले में तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।#Districts facing water crisis got life donation, #inflowof #waterin #Jawai