weatherrajasthanजयपुरराजस्थान

जलसंकट झेल रहे जिलों को मिला जीवनदान, जवाई में पानी की आवक

बीसलपुर बांध में भी आया पानी, अच्छी बारिश से झूमे लोग

जयपुर. प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे जलसंकट झेल रहे जिलों को जीवनदान मिलने की उम्मीद है। अच्छी बारिश से जहां लोगों के चेहरें खुशी से चमक रहे हैं, वहीं बांधों में भी पानी की आवक हो रही है। जवाई बांध व बिसलपुर बांध में भी पानी की आवक शुरू हो गई है।

प्रदेश में गत दो-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे जयपुर, अजमेर, टोंक व पाली के लोगों को हल्की राहत मिल रही है। इन शहरों में पेयजल के मुख्य स्रोत दो बड़े बांध बीसलपुर व जवाई बांध है, इनमें पानी की आवक शुरू हो गई है। प्रदेश में रविवार को भी सिरोही, पाली, जोधपुर, बूंदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=1171 राजस्थान में अवैध रूप से आ रहे हथियार, एटीएस-एसओजी ने पकड़ा जखीरा- बालोतरा के दो बदमाश गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

सेई से भी आएगा पानी
अधिकारी बताते हैं कि जवाई में प्राकृतिक स्रोतों से पिछले दो दिन से पानी आने लगा है। बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश से भी पानी आया है। साथ ही उदयपुर जिले में बने सेई बांध की कैनाल से पानी छोडऩा शुरू कर दिया है। सेई से 526 में से 50 फीसदी पानी जवाई में छोड़ा जाएगा। इससे पाली की लोगों के पेयजल संकट को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=1161 आरएसएलडीसी में रिश्वत लेते दो को पकड़ा, आईएएस के चैम्बर समेत नौ कमरे सील, जांच के लिए आईएएस के मोबाइल भी सीज… जानिए विस्तृत समाचार…

बीसलपुर में आया जैतपुरा से पानी
बीसलपुर बांध में भी जैतपुरा बांध से पानी आया। बांध के गेट खोलने के बाद उसका पानी बनास से होते हुए बीसलपुर में आया है। बांध के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध का गेज वर्तमान में 310.75 आरएल मीटर पर पहुंच गया है और अब भी पानी धीरे-धीरे आ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान बीसलपुर बांध में पानी की आवक अच्छी होने से बांध का गेज करीब 12 सेमी बढ़ गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1053 आबकारी में नहीं मान रहे आयुक्त के आदेश, अगस्त बीत गया और ढर्रा वहीं का वहीं- आबकारी महकमे में ही हवा हवाई साबित हुए आयुक्त के आदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

लगातार बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार 13 सितम्बर को उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। उदयपुर, चितौडग़ढ़, राजसमंद व सिरोही जिले में तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।#Districts facing water crisis got life donation, #inflowof #waterin #Jawai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button