सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

जनाक्रोश के बाद जागी पुलिस, तब हाथ लगी सफलता

  • पुलिस से बचने के लिए मोबाइल छोड़ा, फुटेज से पकड़े गए
  • पामेरा से लापता छात्रा को युवक के साथ गुजरात से पकड़ा

सिरोही. अनादरा थाना क्षेत्र में पामेरा गांव से लापता हुई नाबालिग छात्रा को आखिर चौदह दिन बाद तलाश कर लिया गया। पुलिस ने छात्रा को एक युवक के साथ गुजरात के भावनगर से दस्तियाब करने में सफलता हासिल की है। छात्रा करीब इस पखवाड़ेभर से लापता थी, लेकिन पुलिस इनकी तलाश नहीं कर पा रही थी। माना जा रहा है कि ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस ने अपने तलाशी अभियान में तेजी लाई, नतीजतन ग्रामीणों की ओर से उग्र आंदोलन किए जाने के अल्टीमेटम के दूसरे ही दिन न केवल इनका क्लू मिल गया, बल्कि पुलिस ने छात्रा को युवक के साथ दस्तियाब भी कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल छोड़ दिया था। इसलिए उसकी लोकेशन ट्रेस करने में कुछ दिक्कत आई, लेकिन क्लू दर क्लू पुलिस इन तक पहुंच गई।#Sirohi. Missing minor girl from Pamera in Anadra was found after fourteen days

https://rajasthandeep.com/?p=4721… भैंस चोरी के आरोपी को 15 हजार में बचाने का वादा- पुलिस जांच अधिकारी ने ली रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

ढाबे पर काम करता मिला युवक
ज्ञातव्य है कि गत एक अप्रेल को स्कूल जाने के बाद नाबालिग छात्रा लापता हो गई थी। पुलिस ने भावनगर में एक ढाबे से युवक को पकड़ लिया। छात्रा को उसने ढाबा संचालक के घर रखा हुआ था। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

https://rajasthandeep.com/?p=4718… कोरोना संक्रमण की दर खतरे से ऊपर, संक्रमित तीन की मौत- प्रदेश में फिर सताने लगा कोरोना का डर, दस दिनों में ही नौ सौ पर पहुंचा आंकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार… 

आक्रोशित ग्रामीणों ने किए प्रदर्शन
उधर, नाबालिग के लापता होने के बाद ग्रामीणों ने रोष जताया। पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। अनादरा थाने के समक्ष प्रदर्शन के बाद लोगों ने जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान दो दिनों में छात्रा का पता नहीं लगाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके बाद पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए सफलता हासिल की।

https://rajasthandeep.com/?p=4715 … आदिवासियों के उत्थान को लेकर सरकारी स्तर पर बड़े-बड़े दावे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और, जिला प्रशासन भी बन रहा मूकदर्शक … जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह पीछा करती रही पुलिस टीम
बताया जा रहा है कि पुलिस को छात्रा की लोकेशन टे्रस नहीं हो रही थी। इस दौरान इनके दमन दीव में देखे जाने की जानकारी मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची पर कुछ हाथ नहीं लगा। पता लगा कि युवक व नाबालिग छात्रा किसी बस में बैठकर गए हैं। फुटेज के आधार पर इनकी तलाश की जाती रही। लगातार पीछा करते हुए पुलिस टीम भावनगर पहुंची। यहां एक ढाबे से युवक को पकड़ लिया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4666  … सात माह में थाना क्षेत्र बदल गया पर दर्ज नहीं की चोरी की रिपोर्ट- सरकारी अस्पताल में वारदात पर भी गंभीर नहीं पुलिस, केवल सिपाही को भेज करवाया मौका-मुआयना और कुछ नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button