politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

लोगों को पसंद आई लुम्बाराम की सरलता, कांग्रेस का वैभव हारा

  • भाजपा की लगातार पांचवी जीत और वैभव दूसरी बार पराजित

जालोर. लोकसभा (loksabha) चुनाव (election) की मंगलवार को हुई मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की। जालोर (jalore) संसदीय क्षेत्र से भाजपा (bjp) के लुम्बाराम चौधरी (lumbaram choudhary) ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। यहां कांग्रेस (congress) के वैभव गहलोत (vaibhav gehlot) को शिकस्त मिली। भाजपा प्रत्याशी ने दो लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की। जालोर में भाजपा की यह लगातार पांचवी जीत है, जबकि वैभव को लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। गत लोकसभा चुनाव में वे जोधपुर से मैदान में थे और वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।#BJP’s Lumbaram Choudhary wins in Jalore – former Chief Minister Ashok Gehlot’s son Vaibhav Gehlot lose

https://shorturl.at/WXx5D … आबूरोड में बिहारी मजदूर की हत्या का राजफाश- मोबाइल लूटने के चक्कर में कर दी हत्या – फैक्ट्री के बाहर मोबाइल पर बात करते समय वारदात… जानिए विस्तृत समाचार…

लगातार जीत की ओर बढ़ते गए
सुबह मतगणना के शुरुआती रूझानों में एक बार कांग्रेस प्रत्याशी जरूर आगे हुए थे, लेकिन इसके बाद वे लगातार पीछे होते गए। भाजपा प्रत्याशी की जीत का आंकड़ा लगातार बढ़ता गया। अंतिम दौर में दो लाख से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली।

https://shorturl.at/mpuAO …  गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…

मैं हमेशा कार्यकर्ता ही रहूंगा
जीत के शुरुआती रूझानों को देखते हुए भाजपा में खुशी की लहर दिखी। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताया। कहा कि वे सांसद बनने के बाद भी हमेशा कार्यकर्ता ही रहेंगे। उन्होंने उन जैसे निचले स्तर के कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

https://shorturl.at/0KJEc … आखिर क्यों नहीं सुधर रहे जिला अस्पताल के हालात- पहले एडीएम को भेजा, अब जिला कलक्टर को खुद आना पड़ा-पेयजल के लिए कैम्पर रखने के निर्देश … जानिए विस्तृत समाचार…

पूरा फोकस रहा पर जीत नहीं पाए
उल्लेखनीय है कि जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने स्थानीय व सरल स्वभावी किसान को चुनाव मैदान में उतारा था, वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत को टिकट दिया था। अपने पुत्र के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत उनका पूरा परिवार एवं कई पूर्व मंत्री, विधायक आदि कैंपेनिंग के लिए जालोर क्षेत्र में डेरा डाले रहे। एक तरह से पूर्व मुख्यमंत्री का पूरा फोकस जालोर क्षेत्र पर ही रहा, लेकिन वे अपने पुत्र को जीत नहीं दिलवा पाए।
https://shorturl.at/jC74n … पूरी तरह गायब हो गई कुछ किमी की सडक़ और अधिकारी बेखबर- रेवदर तहसील की इस सडक़ पर आए दिन चोटिल हो रहे लोग पर जिम्मेदार मौन… जानिए विस्तृत समाचार… 

https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़  … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button