लोन चुकाए बगैर बेच दिए फ्लेट, कंपनी ने किए सीज

करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
आबूरोड (सिरोही). लोन लेकर बनाए गए फ्लेट बेचने के बाद भी लोन का चुकारा नहीं किया। ऐसे में पैसे जमा करने के बाद भी लोगों के फ्लेट कंपनी ने सीज कर दिए। करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि आबूरोड में तरतोली निवासी गुलाबचंद पुत्र हंसराज सरगडा ने पट्टेशुदा भूमि पर फ्लेट बनाकर उदयपुर की एक कंपनी से करोड़ों का लोन लिया था। लोगाों को जानकारी दिए बगैर ही उसने कुल 48 फ्लेट बेच दिए। उधर, कंपनी ने लोन नहीं चुकाने से लोगों के खरीद हुए फ्लेट सीज कर दिए। करोड़ों धोखाधड़ी के मामले में आबूरोड शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में पुलिस दल गठित किया गया था। इसके तहत आरोपी गुलाबचंद को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले ही कंपनी की ओर से फ्लेट सीज करने की कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा मचा था। पुलिस दल की मौजूदगी में यह पूरी कार्रवाई हुई थी।#Flats were sold without repaying the loan, the company seized#aburoad