politicsrajasthanजोधपुरराजनीतिराजस्थान

वसुंधरा राजे की खरी-खरी, कहा जिसे जनता चाहेगी वही नेतृत्व करेगा

जोधपुर प्रवास पर आईं पूर्व मुख्यमंत्री ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

जोधपुर. जोधपुर प्रवास पर आईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लम्बे समय बाद चुप्पी तोड़ी। भाजपा में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों के मसले पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी के चाहने से कुछ नहीं होता, जिसे जनता का प्यार मिलेगा वही नेतृत्व करेगा। उधर, उनकी सक्रियता को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिहाज से देखा जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=1535 सुबह दस बजे तक भी ओपीडी में नहीं मिलते चिकित्सक- जिला अस्पताल में चिकित्सकों के आने का समय तय नहीं, इंतजार करते और कतार में रहते मरीज… लाइन & ऑन द स्पॉट …

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिन के जोधपुर दौरे पर हैं। शुक्रवार को वे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और जनता से मिलीं। कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन जैसा उन्हें दिखाई दे रहा है उसके अनुसार कांग्रेस डूबता जहाज है। वहीं, अपनी कम सक्रियता के सवाल पर बताया कि उनकी पुत्र वधू कई दिनों से बीमार थीं। इस कारण वे फील्ड में नहीं जा पा रही थीं। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

https://rajasthandeep.com/?p=1530 सांसों पर भारी पड़ रही सड़क पर पड़ी मुरड- वाहनों से उड़ती धूल के कारण खराब हो रहा लोगों का स्वास्थ्य, ज्यादा बीमार हो रहे दमा के मरीज, जालोर मुख्य मार्ग पर गड्ढों को डामर से पाटने के बजाय बिछा दी पत्थरों वाली सूखी मुरड… जानिए विस्तृत समाचार…

शेखावत व मदेरणा के घर पहुंचीं राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मां के निधन पर उनके घर शोक व्यक्त करने गई थीं। साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री मदेरणा के निधन पर उनके पैतृक निवास चाड़ी पहुंचीं तथा विधायक दिव्या मदेरणा और उनके परिवार से मिल कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।

https://rajasthandeep.com/?p=1518 सिरोही-जालोर मुख्य मार्ग पर पैबंद भी बिखरे, गड्ढों में गिरे बगैर गुजरना मुश्किल- निर्माण में बेपरवाही और मरम्मत में लीपापोती, इनके मौन से फायदा उठा रहे ठेकेदार, एक ही लोकसभा क्षेत्र व एक ही प्रभारी मंत्री भी, लेकिन ग्रामीण सड़क से ज्यादा बदतर हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

साफ दिखी विधानसभा चुनाव की तैयारी
वे मदेरणा के गांव चाड़ी से वापस आकर सर्किट हाउस में रुकीं। उनके जोधपुर दौरे से साफ नजर आया कि वह विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट चुकी हैं। भाजपा में दावेदारों की बढ़ती संख्या के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिसको जनता का प्यार मिलेगा वही राजस्थान का नेतृत्व करेगा।

https://youtu.be/TnJUrZwuq3c rajasthandeep.news@gmail.com… जालोर में रोड नहीं तो टोल नहीं के लिए दिए जा रहे धरने पर पहुंचे महंत रणछोड़ भारती महाराज, राजनेता कैसे होने चाहिए यह सुनिए महंत की जुबानी… VIDEO

मिट्टी की हांडी में पी बाजरे की राबड़ी
चाड़ी जाते समय पंडितजी की ढाणी गांव में महिलाओं ने स्वागत के लिए उनकी कार रुकवाई। बच्ची नेनू भील के आग्रह पर उनके घर जाकर मिट्टी की हांडी में बाजरे और जीरे की राबड़ी पी। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह वाकया सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। लिखा कि राजस्थान का सफर भाई बहनों का साथ हो और राबड़ी का स्वाद हो तो दिनभर की थकान पलक झपकते ही दूर होना लाजिमी है। इतना प्यार और आशीर्वाद देकर मेरी यात्रा को एक यादगार सफर बनाने के लिए समस्त ग्रामीण बंधुओं और कार्यकर्ताओं का आभार।#Vasundhara Raje’s said, said that whomever the public wants, he will lead

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button