
- ग्राम सभा में खनन परियोजना के विरोध में प्रस्ताव पारित
- ग्रामीण हितों की अनदेखी पर कोई आयोजन नहीं होने देंगे
सिरोही. पिण्डवाड़ा उपखंड के वाटेरा गांव में मंगलवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों ने प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
ग्राम सभा में मेसर्स कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड के लिए 800 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित खनन परियोजना को निरस्त करने और इस संबंध में सरकार की ओर से किए गए एमओयू को तत्काल रद्द कराए जाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घोषणा की कि खनन परियोजना के विरोध में किसी तरह का खेल आयोजन नहीं होने दिया जाएगा। खेल महोत्सव का बहिष्कार किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा की अध्यक्षता प्रशासक सविता रावल ने की। ग्राम विकास अधिकारी राजेशकुमार समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हमें नहीं चाहिए दिखावटी आयोजन
ग्रामीणों का कहना रहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि उनकी जमीन, पर्यावरण और जीवन से जुड़ी मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तब ऐसे दिखावटी आयोजनों की कोई आवश्यकता नहीं है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि खनन परियोजना रद्द नहीं किए जाने तक वाटेरा में कोई भी सरकारी या राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने देंगे।
किसान संगठनों ने दिया समर्थन
ग्राम सभा में भारतीय किसान संघ से जुड़े उत्तमसिंह, मावाराम चौधरी, मुकेश रावल, जयंतीलाल चौधरी, जब्बरसिंह समेत कई किसानों ने भी विरोध जाहिर किया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित कराया कि यह परियोजना किसानों, जल स्रोतों और पर्यावरण के लिए विनाशकारी साबित होगी। इसे निरस्त किया जाएं।
ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की
सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह संघर्ष जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए है। ग्रामीण अपने गांव की जमीन, खेत और पर्यावरण बर्बाद नहीं होने देंगे। सभा में उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर खनन परियोजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि ग्राम सभा का यह प्रस्ताव क्षेत्र के सभी प्रभावित गांवों तक पहुंचाया जाएगा।#Sirohi. A special village meeting was held in Watera village of the Pindwara subdivision. A resolution was passed opposing the mining project. The MP will not allow the sports festival to be held in Watera.



