politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

वार्डों के बीच हार-जीत का मुकाबला, लगेंगे चौके-छक्के

  • क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, अतिथियों ने कहा राजनीतिक सौहार्द की अनूठी मिसाल

शिवगंज (सिरोही). नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों के बीच मुकाबला होगा तथा हार-जीत तय की जाएगी। इसमें पुरुष व महिलाओं की टीमें भी अलग-अलग सम्मिलित होंगी। क्रिकेट की यह अनूठी प्रतियोगिता शिवगंज पालिका की ओर से आयोजित की जा रही है। डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर अतिथियों ने भी इसकी खूब सराहना की। साथ ही इसे राजनीतिक सौहार्द की अनूठी मिसाल बताया।

https://rajasthandeep.com/?p=2497 ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा, आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

पालिकाध्यक्ष ने किया आगाज
समारोह के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने की। उपाध्यक्ष चम्पादेवी कुमावत, अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत, भामाशाह बसंत परमार, जयंतीलाल जवेरी, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सत्येन मीणा उपस्थित रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2456 शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब- आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे, आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

प्रतियोगिता में 42 टीमों के बीच मुकाबला
आयोजन समिति के डॉ रवि शर्मा ने बताया कि विधायक संयम लोढ़ा की पहल पर शिवगंज नगर पहली बार क्रिकेट का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। इसमें पुरुष वर्ग की 36 एवं महिला वर्ग की 6 टीमें खिताबी मुकाबले के लिए जोर आजमाइश करेगी। आयोजन समिति के अशोक गेहलोत, मनीष सर्राफ, जगवीरसिंह गोहिल, सरदार बलबीरसिंह, कोमल परिहार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button