वाहन चुरा कर जला देते और पार्ट्स बेचकर कबाड़ से कमाते
- पुलिस गिरफ्त में आए वाहन चोर गिरोह ने किया खुलासा
- पकड़े जाने के भय से जलाकर खुर्द-बुर्द कर देते थे वाहन
सिरोही. वाहन चुराने के बाद उसे जलाकर पार्ट्स बेच देते थे। वाहन सही सलामत रहने पर कभी पकड़े जाने का डर रहता है, लेकिन जलाने के बाद खुर्द-बुर्द हो जाता है। वाहन के पार्ट्स कबाड़ में बेचकर पैसा लेते थे। आबूरोड शहर थाना पुलिस (aburoad police) की गिरफ्त में आए वाहन चोर गिरोह ने ऐसा खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह (ips dharmendrasingh) ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबूरोड शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया। थाना क्षेत्र में चोरी गए वाहन के मामले में अनुसंधान करते हुए दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। इसमें आमलारी (कालन्द्री) निवासी सौपाराम उर्फ संतोष पुत्र रूपाराम कलबी चौधरी व घांचियों का वास (सिवाना-बाड़मेर) निवासी प्रवीण परमार पुत्र सुरेश परमार रावणा राजपूत शामिल है। पूछताछ में इन लोगों ने वाहन चोरी करना स्वीकार किया। वारदात में शामिल अन्य सहयोगियों के बारे में बताया गया, जिस पर गिरोह के उन दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया।
कबाड़ी को भी दबोच लिया गया
पुलिस के अनुसार कार चोरी मामले में शामिल गिरोह के सदस्य सनवाड़ा आर (रोहिड़ा) निवासी प्रेमसिंह पुत्र उदयसिंह राणावत को गिरफ्तार किया। कार को आरोपी प्रवीण परमार ने पकड़े जाने के भय से जलाकर बॉडी के टुकड़े किए तथा कबाउ़ी को बेच दिए थे। मामले में पार्ट्स के खरीदार कबाड़ी प्रताप कॉलोनी (सिवाना-बाड़मेर) निवासी अमृतलाल पुत्र बाबूलाल ओड को भी दबोच लिया गया।
चुरा ले गए थे लग्जरी कार
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद जलाई गई कार व टेबलेट आदि सामान बरामद कर लिया। आरोपी बड़ौदा (गुजरात) निवासी दीपककुमार की कार एक होटल के बाहर से चुरा ले गए थे। वहीं, प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आरोपी सौपाराम उर्फ संतोष व प्रवीण परमार को आबूरोड सदर थाना पुलिस ने भी एक लग्जरी कार चोरी मामले में गिरफ्तार किया था।
अस्पताल के बाहर से उठाई बाइक
पुलिस के अनुसार गत 9 दिसम्बर को शहर में एक निजी अस्पताल के बाहर से भी इन आरोपियों ने बाइक चुराई थी। इस मामले में आरोपी प्रवीण परमार व सोपाराम उर्फ संतोष से पूछताछ की गई। इसके बाद चुराई गई बाइक को बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।#Sirohi.steal and burn vehicles, sell parts and earn from junk