- जालोर-पाली समेत प्रदेश में कई जगह क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
जालोर/पाली. विदेश से आने वाले महंगे कोयले के काले कारोबार पर क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कार्रवाई की है। जालोर (JALORE) व पाली (PALI) समेत प्रदेश में कई जगह इस तरह के यार्ड बने हुए थे, जहां कोयले की हेराफेरी की जा रही थी। विदेशी कोयले में कम गुणवत्ता वाला कोयला मिलाकर करोड़ों के वारे-न्यारे किए जा रहे थे। क्राइम ब्रांच की धरपकड़ में इस खेल का पर्दाफाश किया गया है। जालोर के सांचौर व पाली जिले में गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई सामने आई है। इन जगहों से कुछ मजदूरों को गिफ्तार किया गया है। जबकि, मुख्य सरगना अभी क्राइम ब्रांच के हाथ नहीं लगा है। इन जगहों से भारी मात्रा में कोयला भी बरामद किया गया है।#Jalore / Pali. Crime branch took action on black business of expensive coal coming from abroad
कार्रवाई में गिरफ्तार किए आरोपी
सांचौर (SANCHORE) में क्राइम ब्रांच ने छापा मारते हुए बड़ी मात्रा में कोयला जब्त किया है। कार्रवाई मौखुपुरा-कारोला के समीप सिवाड़ा हाईवे स्थित एक डम्पिंग यार्ड की गई। यहां से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पाली जिले में गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में भी हाईवे किनारे कार्रवाई की गई। यहां से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4733 … नौकरानी से डॉलर का सौदा, व्यापारी ने गंवाए ढाई लाख रुपए- लालच में फंसा कर महिला ने झटक ली नकदी… जानिए विस्तृत समाचार…
इस तरह चल रहा था कारोबार
बताया जा रहा है कि गुजरात के कांदला पोर्ट से आने वाले विदेशी कोयले की चोरी का धंधा चल रहा था। ट्रोलर में से जितना कोयला चोरी होता था उतने ही वजन का कम गुणवत्ता वाला कोयला उसमें मिक्स कर लिया जाता था। चुराया गया विदेशी कोयला निजी कंपनियों को बेच देते हैं।
अन्य देशों से कांदला आता है कोयला
अधिकारी बताते हैं कि यह कोयला रूस, इंडोनेशिया, अमरीका एवं अन्य देशों से भारत आता है। गुजरात के कांदला पोर्ट पर उतरने वाला यह हाई कैलोरिफिक वैल्यू का कोयला हाईवे से अन्य प्रदेशों तक पहुंचता है। कांदला से यह कोयला जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर के रास्ते दूसरे राज्यों की निजी कंपनियों तक पहुंचते हैं।
वजन बना रहे इसलिए दूसरा कोयला भरते थे
बताया जा रहा है कि कोयला चोरी का यह खेल रास्ते में ही हो जाता था। हाईवे पर अलग-अलग जगह डम्पिंग यार्ड बने हुए थे, जहां कोयला लदे वाहन रुकते थे एवं यहीं पर माल की अदला-बदली की जाती थी। माना जा रहा है कि एक लोडिंग वाहन से ये लोग कम से कम दो लाख रुपए का कोयला चुराते थे। इसके बदले में कम गुणवत्ता वाला कोयला वाहन में भरवाते हैं, ताकि निर्धारित वजन बना रहे।
प्रदेश के छह जिलों में छापेमारी
कोयले में करोड़ों के वारे-न्यारे करने वाले इस खेल का राजफाश किया गया है। प्रदेश के छह जिलों में क्राइम ब्रांच की छापेमारी जा रही रही। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान मिले 22 जनों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, रैकेट के सरगना एवं अहम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। छापेमारी के दौरान अच्छी क्वालिटी का विदेशी कोयला भी बड़ी मात्रा में जब्त किया गया है। यह माल आगे किसे बेचा जा रहा था एवं गिरोह में शामिल आरोपियों को लेकर गहन पड़ताल की जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4728 rajasthandeep.news@gmail.com … ट्रक में मिला एक करोड़ रुपए का 4 हजार किलो डोडा-पोस्त-थाने में लगानी पड़ी सिलाई मशीन … जानिए विस्तृत समाचार…