ACBcrime newspoliticsrajasthanअलवरजयपुरराजनीतिराजस्थान

विधायक आवास पर रिश्वत: बीडीओ, प्रधान पुत्र व विधायक के दो पुत्र ट्रेप

  • जयपुर में हैंडपम्प ठेकेदार से ले रहे थे रिश्वत के पांच लाख
    जयपुर/अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जनों को ट्रेप किया है। कार्रवाई में हैंडपम्प ठेकेदार से पांच लाख की रिश्वत ले रहे थानागाजी विधायक (MLA) के दो पुत्र, विकास अधिकारी (BDO) व प्रधान पुत्र को ट्रेप किया गया है। रिश्वत विधायक के जयपुर (JAIPUR) में कंचनजंगा आवास पर ली जा रही थी। कार्रवाई शुक्रवार रात करीब ग्यारह बजे की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3863 … बलात्कार के आरोपी से रिश्वत ले रहा थानेदार गिरफ्तार- एक अधिवक्ता समेत दो दलाल भी दबोचे गए-थानेदार का एक दिन पहले ही सिरोही तबादला किया था… जानिए विस्तृत समाचार… 

इनको किया ट्रेप
अलवर में थानागाजी से निर्दलीय विधायक कांतिप्रसाद मीणा के पुत्र लोकेश व कृष्ण, राजगढ़ प्रधान भौरीदेवी के पुत्र जयप्रताप व राजगढ़ बीडीओ नेतराम मीणा को ट्रेप किया है। अधिकारी बताते हैं कि इन्होंने विराटनगर के ठेकेदार से पांच लाख रुपए रिश्वत ली। ठेकेदार को हैंडपंप के 14 लाख रुपए के बिल पास करवाने थे।#rajgadh_alwar#thanagajiMLA

https://rajasthandeep.com/?p=3849 … खरी-खरी: दो माह से चीत्कार कर रहा गोवंश और इनकी नींद अब टूटी-प्रदेश के पहले गोपालन राज्यमंत्री और लम्पी में भी फील्ड में इतनी कम सक्रियता, औपचारिकता इतनी कि गोशाला देखी, ज्ञापन दिया और लौट गए … जानिए विस्तृत समाचार…

विधायक आवास पर ली रिश्वत
बताया जा रहा है कि परिवादी ठेकेदार ने विधायक के जयपुर आवास पर रिश्वत के पांच लाख रुपए भिजवाए। इस दौरान एसीबी ने कार्रवाई करते हुए विधायक के पुत्र कृष्ण को ट्रेप कर लिया। फिर राजगढ़ से दूसरे पुत्र लोकेश, प्रधान पुत्र व बीडीओ को गिरफ्त में लिया।#Bribery at MLA residence: BDO, PRADHAN son and MLA SON trap

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button