राजस्थानrajasthansirohiसिरोही

पुलिस ने तीन दिन बाद किया स्पष्ट, करोड़ों की सामग्री जब्त

  • एनसीबी की जांच के बाद खुलासा, ड्रग्स बनाने की थी तैयारी

सिरोही. रेवदर थाना क्षेत्र के दांतराई में केमिकल व सामग्री मिलने के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए राज खोला है। यह केमिकल व निर्माण सामग्री के उपकरण नशे (drugs) की फैक्ट्री संचालित करने को लाए गए थे। पुलिस ने एनसीबी की जांच के बाद यह जानकारी दी है। साथ ही बालोतरा (barmer) निवासी एक युवक को नामजद किया है। मौके से मिली करोड़ों रुपए मूल्य की सामग्री जब्त कर ली।

पुलिस के अनुसार गत 4 नवम्बर को दांतराई के समीप कृषि कुएं पर दबिश देकर केमिकल व उपकरण जब्त किए गए थे। बाद में एनसीबी की जोधपुर व गांधीनगर से आई टीम ने जांच शुरू की। कृषि कुआं आमपुरा-रानीवाड़ा (jalore) निवासी जोधाराम पुत्र कंवलाराम पुरोहित का है। उसने पायला खुर्द (सिणधरी-balotra) निवासी भावेश उर्फ भूराराम पुत्र डालूराम जाट को यह ठेके पर दिया था।

ड्रग्स निर्माण में सहायक है केमिकल
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि भावेश उर्फ भूराराम इस जगह ड्रग्स की फैक्ट्री शुरू करने वाला था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह मामला पकड़ में आ गया। एनसीबी की जांच में पुष्टि हुई है कि जब्त केमिकल व उपकरण एमडी (ड्रग्स) निर्माण में सहायक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button