सिरोहीACBcrime newsjalorerajasthansirohiजालोरराजस्थान

कोयले की दलाली में रिश्वत ले रहा फॉरेस्ट रेंजर गिरफ्तार

  • दो वनरक्षक भी धरे गए, टोल पर रूकवाई गाड़ी से ली 50 हजार की रिश्वत
  • तीन गाडिय़ां पास करने की एवज में तय की 30 हजार मंथली

सिरोही/जालोर. कोयले से भरी गाडिय़ां पास करने की एवज में मंथली ले रहा फॉरेस्ट रेंजर (FOREST RANGER) एसीबी (ACB) के शिकंजे में आ गया। उसके साथ ही दो वनरक्षक भी धर लिए गए। आरोपी कोयले से भरी गाड़ी पास करने की एवज में पचास हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। वहीं, आगे से प्रति गाड़ी दस हजार के हिसाब से माह में तीन गाडिय़ों के तीस हजार रुपए मंथली मांगे जा रहे थे। परिवादी की शिकायत के बाद एक ही दिन में सत्यापन कर आरोपियों को रंगे हाथ धर लिया गया। रिश्वत राशि लेने के बाद आरोपी के हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग निकला। कार्रवाई एसीबी के सिरोही (SIROHI) एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में की गई। इस दौरान सिरोही चौकी के एएसआई अदाराम, हैड कांस्टेबल चेलाराम, सोहनराम, कांस्टेबल दीक्षा उदावत, रमेशकुमार, गणेशलाल आदि साथ रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3262… नाले की सुरक्षा दीवार पर चढ़ी बस, कई यात्री घायल, बचाव कार्य के दौरान सड़क पर लेटे मिले घायल, चारधाम यात्रा के बाद रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे गुजरात  … जानिए विस्तृत समाचार… 

एसीएफ का कार्यभार संभाल रहा था रेंजर
अधिकारी बताते हैं कि कार्रवाई में तीन जनों को आरोपी बनाया गया है। इसमें जालोर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं सहायक वन संरक्षक का कार्यभार संभाल रहा सांगरोद (बागपत-उत्तरप्रदेश) निवासी भास्कर चौधरी पुत्र मांगेराम जाट, आशापूर्णा कॉलोनी (जालोर) निवासी वनरक्षक महिपालसिंह पुत्र शंभूसिंह राजपूत व निम्बला (आहोर-जालोर) निवासी वनरक्षक जितेंद्रकुमार उर्फ विराट पुत्र दलपतराम जीनगर शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=3178 … कायदों को धत्ता बता रहे ठेकेदार और मूकदर्शक है जिम्मेदार- आखिर क्यों चुप है आबकारी महकमा, जिसे अब भरी बैठक में ही निर्देश मिल गए… अधिकारियों को जारी करेंगे नोटिस … जानिए विस्तृत समाचार… 

सत्यापन के तत्काल बाद ही ट्रेप कार्रवाई
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि 17 मई को रेंजर व वनरक्षकों ने भागली (जालोर) टोल प्लाजा पर कोयला व्यापारी की गाड़ी रूकवाई थी। इसके बाद छोडऩे के बदले पचास हजार रुपए मांगे। मौके पर ही चालीस हजार रुपए ले लिए तथा दस हजार रुपए बकाया रखे। इसके बाद मंथली भी निर्धारित की। इस पर परिवादी ने 18 मई को सिरोही एसीबी चौकी में परिवाद दिया। गुरुवार को सत्यापन के साथ ही शाम को ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3155 … साढ़े तीन करोड़ चल रहे बकाया, फिर भी ठेका बढ़ाया- बोट हाउस ठेकेदार ने जमा नहीं करवाई राशि, पालिका ने तीन माह की समयावधि और बढ़ा दी… जानिए विस्तृत समाचार… 

पेंट की जेब से बरामद की राशि
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि कार्रवाई के दौरान परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहे वनरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पेंट की जेब से राशि निकाली गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर जालोर कोतवाली ले जाया गया, जहां देर शाम तक कार्रवाई जारी रही।#sirohi/jalore.Forest Ranger arrested for taking bribe in coal brokerage

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button