crime newsrajasthanउदयपुरराजस्थान

कार में मिली अवैध विस्फोटक सामग्री, धरे गए सेठ और साथी

  • पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ी कार, डिक्की में मिला विस्फोटक
  • आरोपी अवैध खनन के उपयोग में लेते हैं यह सामग्री
    उदयपुर. अवैध खनन के लिए विस्फोटक भी अवैध रूप से लाया जा रहा है। बुधवार अलसुबह गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने इसी तरह का एक मामला पकड़ा है। गश्त के दौरान एक कार की तलाशी ली गई। कार की डिक्की में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी मिली। पुलिस ने सेठ व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस तलाश में जुटी हुई है कि यह सामग्री कहां से लाई गई थी और कहां ले जा रहे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3020 बस तो यूं ही चालेगी, डर लागे तो कूद जाओ- ओवरक्राउड यात्री बस को ओवरस्पीड से दौड़ाया, गुस्साएं यात्रियों ने कंडक्टर को पीटा, चालक भाग गया… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस ने सेठ व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

सड़क किनारे खड़ी मिली कार
पुलिस के अनुसार अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है। इसमें भारी मात्रा में गुल्ले व डेटोनेटर छड़े शामिल है। कार्रवाई झाड़ोल से उदयपुर आने वाले मार्ग पर की गई। यहां एक कार सड़क किनारे संदिग्धावस्था में खड़ी मिली थी। पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

https://rajasthandeep.com/?p=3011 न कायदा और न कानून, आबकारी की आंखों पर पट्टी- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में हर समय बिक रही शराब, जिला मुख्यालय से लेकर गुजरात बॉर्डर तक मौज ही मौज… जानिए विस्तृत समाचार…

कार से मिले दो युवक
पुलिस के अनुसार सड़क किनारे मिली इस कार में माकड़ादेव गवाड़ी फलां (झाड़ोल) निवासी पिंटू पुत्र शंकर मिला। पूछताछ में बताया कि कार चालक भैरूलाल पुत्र कैशुलाल के साथ आया है, जो अभी शंका निपटने गया है। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से एक कर्टन में 200 छोटे गुल्ले व 150 डिटोनेटर वायर मिले।

https://rajasthandeep.com/?p=3012 प्रदेश में उबल रहा पारा, पहली बार 40 पार- अधिकतर जिलों में बढ़ा अधिकतम पारा, झुलसा रहे गर्म हवा के थपेड़े, बढ़ रही मुश्किल… जानिए विस्तृत समाचार…

अवैध खनन में लेते हैं उपयोग
इस दौरान कार चालक भी आ गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह कार उसके सेठ माकडादेव निवासी सिलास पुत्र हकरा की है। कार में रखी यह सामग्री भी उसके सेठ की है। पता चला कि सेठ झाड़ोल रोड पर खड़ा है। इस पर पुलिस ने उसे भी मौके से पकड़ लिया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि विस्फोटक सामग्री को माकड़देव ले जाया जा रहा था। इसे अवैध रूप से होने वाले खनन के उपयोग में लिया जाता है।#udaipur.Police caught car while patrolling, explosives found in trunk, uses this material for illegal mining

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button