
- आदिवासियों ने चिकित्सकीय टीम से की हाथापाई, पुलिस में मामला दर्ज
सिरोही. रोहिड़ा के समीप आदिवासी क्षेत्र में कम वैक्सीनेशन होने से चिकित्सकीय टीम ने शिविर लगाए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान समझाइश करने गए चिकित्सक के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। चिकित्सक ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहिड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्जुनराम घांची ने रिपोर्ट देकर बताया कि वे लेखराज सिंह के साथ सोमवार दोपहर रडाफली वालोरिया स्कूल के पास वैक्सीन के लिए लोगों को समझाइश कर रहे थे। इस दौान तीन जनों ने उनसे मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने राजकार्य मे बाधा एवं मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।#corona vaccination camp
आदिवासी नहीं लगवा रहे वैक्सीन
चिकित्सक ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र मे वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। इलाके में नगण्य संख्या में वैक्सीन लगे हैं। टारगेट पूरा करने के लिए वालोरिया में दो जगह शिविर लगाए गए। वालोरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास भी शिविर लगाया गया था। एक शिविर में दिनभर में तीन व दसूरी जगह एक भी वैक्सीन नहीं लगा। फलियों में जाकर जागरूक करने के उद्देश्य से भ्रमण कर रहे थे, लेकिन वहां खड़े तीन जनों ने मारपीट कर दी।