crime newscoronarajasthansirohiराजस्थानसिरोही

वैक्सीन लगाने गए डॉक्टर को रोका, कर दी मारपीट

  • आदिवासियों ने चिकित्सकीय टीम से की हाथापाई, पुलिस में मामला दर्ज

सिरोही. रोहिड़ा के समीप आदिवासी क्षेत्र में कम वैक्सीनेशन होने से चिकित्सकीय टीम ने शिविर लगाए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान समझाइश करने गए चिकित्सक के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। चिकित्सक ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहिड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्जुनराम घांची ने रिपोर्ट देकर बताया कि वे लेखराज सिंह के साथ सोमवार दोपहर रडाफली वालोरिया स्कूल के पास वैक्सीन के लिए लोगों को समझाइश कर रहे थे। इस दौान तीन जनों ने उनसे मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने राजकार्य मे बाधा एवं मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।#corona vaccination camp

https://rajasthandeep.com/?p=993 बीमार के लिए एम्बुलेंस नहीं चलती, लोग कंधों पर झोली लेकर दौड़ते हैं- आदिवासी इलाकों में बेमानी साबित हो रही बड़ी-बड़ी सुविधाएं देने की बातें… देखिए VIDEO और सुनिए परेशान हाल आदिवासियों की आपसी बातचीत…

आदिवासी नहीं लगवा रहे वैक्सीन
चिकित्सक ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र मे वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। इलाके में नगण्य संख्या में वैक्सीन लगे हैं। टारगेट पूरा करने के लिए वालोरिया में दो जगह शिविर लगाए गए। वालोरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास भी शिविर लगाया गया था। एक शिविर में दिनभर में तीन व दसूरी जगह एक भी वैक्सीन नहीं लगा। फलियों में जाकर जागरूक करने के उद्देश्य से भ्रमण कर रहे थे, लेकिन वहां खड़े तीन जनों ने मारपीट कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button