crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

व्यापारी को पकड़ ले गई पुलिस, जबरन वसूले दो लाख

  • मामला खुला तो पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
  • थानाधिकारी व दो सिपाहियों को किया गिरफ्तार
    पाली. फोरलेन पर कार में जा रहे व्यापारी को पुलिस पकड़ ले गई तथा करीब दो लाख रुपए की जबरन वसूली कर छोड़ दिया। मामला एसपी तक पहुंचा तो थानाधिकारी व दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला शिवपुरा थाना क्षेत्र का है।

https://rajasthandeep.com/?p=2652 परिवाद रफा-दफा करने की रिश्वत दस हजार, एएसआई गिरफ्तार- एसीबी टीम ने पिण्डवाड़ा में पुलिस चौकी प्रभारी को किया ट्रेप… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अमृतसर (पंजाब) निवासी व्यापारी की शिकायत पर जांच शुरू करवाई गई। इसमें सामने आया कि शिवपुरा थानाधिकारी ने व्यापारी से जबरन रुपए वसूले हैं। मामले में थानाधिकारी अनिलकुमार व दो सिपाही गीगाराम व तुलसीराम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। व्यापारी अपने साथियों के साथ कार में अजमेर के ब्यावर से जाडऩ टोल होते हुए पिण्डवाड़ा जा रहा था। इस दौरान पुलिसकर्मी उसे अन्य जगह ले गए तथा उससे राशि वसूली

https://rajasthandeep.com/?p=2648 बैंक काट रहे बीमा राशि पर खातों में नहीं डाल रहे क्लेम- केंद्रीय दल को बताई किसानों की समस्या, लगाया भेदभाव का आरोप, कहा हमें चाहिए चारा डिपो … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस पर ज्वेलरी हड़पने का भी आरोप
बताया जा रहा है कि पीडि़त आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यापारी है। पुलिस ने उससे करीब चार लाख रुपए की यह ज्वेलरी भी हड़प कर ली। वैसे पुलिस ज्वेलरी हड़पने के मामले में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। अधिकारी बताते हैं कि व्यापारी ने शिकायत दी है, लेकिन ज्वेलरी हड़पने वाली बात जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=2645 नगर परिषद में पांच लाख रिश्वत ले रहे पार्षद व दो ठेकेदार ट्रेप- वर्क ऑर्डर की एवज में मांगी पांच प्रतिशत रिश्वत, मंत्री का खास बताया जा रहा है आरोपी पार्षद … जानिए विस्तृत समाचार…

व्यापारी से इस तरह हुई जबरन वसूली
गत 16 फरवरी को अमृतसर निवासी व्यापारी ने एसपी को परिवाद पेश किया था। इसमें बताया था कि वह ब्यावर होते हुए पिण्डवाड़ा जा रहा था। इस दौरान जाडऩ टोल के समीप से वाहनों में आए कुछ लोग उसे कच्चे रास्तों से ले गए तथा उसके खाते से दो लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। एसपी ने तत्काल ही उप अधीक्षक को जांच दी, जिसमें सामने आया कि शिवपुरा थानाधिकारी व कुछ सिपाहियों ने व्यापारी से जबरन राशि वसूली की है। इस पर आरोपियों को निलम्बित कर दिया गया। साथ ही थानाधिकारी व दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button