- जयपुर में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 25 मरीज, पांच स्कूली बच्चे भी शामिल
- ओमिक्रॉन के संदिग्ध माने गए 11 जनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे
जयपुर. प्रदेश में ओमिक्रॉन के विस्फोट का अंदेशा बन रहा है। शहर में पहले से ही नौ संक्रमित मरीज हैं, वहीं पंद्रह जनों को संदिग्ध मानते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए हंै। अभी एक साथ 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से कुछ मरीज ऐसे हैं, जो ओमिक्रॉन से संक्रमितों के सम्पर्क से जुड़े हुए हैं। इससे माना जा सकता है कि प्रदेश में ओमिक्रॉन का बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
जयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 25 मरीज मिले हैं, जो 2 जुलाई को मिले 27 मरीजों के बाद सबसे ज्यादा है। 5 महीने में पहली बार एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के मिलने से जयपुर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस और ज्यादा फैलने का खतरा बढ़ रहा है। इनमें 11 ऐसे मरीज हैं, जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव और संदिग्धों के संपर्क में आए है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनको संदिग्ध मानते हुए सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाए हंै। उधर, जयपुर में आज मिले कोरोना के 25 नए मरीजों में 5 स्कूली बच्चे भी हैं।
इतने मिले ओमिक्रॉन के संदिग्ध
विभागीय सूचना के अनुसार आदर्श नगर में जो परिवार ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। उस परिवार के संपर्क में आए 3 और सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। इन सभी तीन लोगों को अब आरयूएचएस में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, वैशाली नगर में जर्मनी से आए परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी। उस परिवार के संपर्क में आए 8 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिन्हें भी संदिग्ध माना है। उनकी जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल भिजवाए गए है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज
जयपुर में पिछले 8 दिनों से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इन आठ दिनों में अभी तक 92 कोरोना संक्रमित मिल चुके हंै। इनमें 9 मरीज तो ऐसे हैं जो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है। वहीं 15 से ज्यादा मरीज संदिग्ध है, जिनकी जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। ये वे मरीज है जो इन ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित परिवार के संपर्क में आए है। वहीं कुछ ऐसे भी मरीज है जो विदेश से यात्रा करके जयपुर पहुंचे है और कोरोना पॉजिटिव मिले है।#Corona explosion in Jaipur, 25 patients found together, five school children also included



