crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

व्यापारी से मांगे 10 लाख, दुकान पर दागे फायर

  • बाजार में दिन-दहाड़े फायर से मचा हड़कम्प
  • रुपए नहीं मिले पर खौफ बनाने के लिए फायर दागे

पाली. तखतगढ़ कस्बे में एक व्यापारी से लाखों रुपए की मांग करने आए बदमाश फायर दाग कर चले गए। माना जा रहा है कि लोगों में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायर दागे। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में हड़कम्प मचा गया। वहीं, व्यापारियों में आक्रोश बना रहा। सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई।

https://rajasthandeep.com/?p=3088 पोता-पोती को लेकर कुएं में कूद गई दादी- रात को सोए थे दादी व पोता-पोती, सुबह कुएं में मिले शव … जानिए विस्तृत समाचार…

शटर व छज्जे पर लगी गोली
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तखतगढ़ में ज्वेलरी व्यापारी भरत पुत्र अशोक सोनी के पास कुछ युवक आए। उससे 10 लाख रुपए मांगे। व्यापारी ने देने से मना किया तो बदमाश वहां से चले गए, लेकिन जाते हुए एक जने ने फायर दाग दिए। गोली दुकान के शटर व छज्जे पर लगी। इसके बाद बदमाश भाग गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3085 डेयरी बूथ संचालक मांगी रिश्वत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ट्रेप- सैम्पल नहीं लेने की एवज में मांगी मासिक बंधी, दफ्तर में कर्मचारी के जरिए रिश्वत लेते गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

ताकि लोगों में दहशत बनी रहे
माना जा रहा है कि राशि नहीं मिलने के बाद बदमाश भाग गए, लेकिन लोगों में दहशत बनाए रखने के लिए फायर दागे। व्यापारी के चिल्लाने व फायर की आवाज सुनकर लोग एकत्र हुए। तब तक बदमाश अपने वाहन में बैठकर फरार हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3082 केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूर जिंदा जले – अलसुबह आग लगते ही रिएक्टर में विस्फोट, लगातार हादसे पर सुरक्षा जांच में अनदेखी… जानिए विस्तृत समाचार…

रंजिश थी या रंगदारी का पैसा
प्रथमदृष्टया सामने आया है कि बदमाशों में से एक जना पूर्व में इस दुकानदार के सामने अपना प्रतिष्ठान चलाता था। उस दौरान किसी बात को लेकर इन दोनों में विवाद भी हुआ था, जो बाद में समझाइश से सुलझ गया था। अब यह जांच का विषय है कि पैसों की मांग रंजिश के कारण थी या रंगदारी के लिए मांगे जा रहे थे।#pali/takhatgarh. 10 lakh demanded from the trader, firing on the shop

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button