व्यापारी से मांगे 10 लाख, दुकान पर दागे फायर

- बाजार में दिन-दहाड़े फायर से मचा हड़कम्प
- रुपए नहीं मिले पर खौफ बनाने के लिए फायर दागे
पाली. तखतगढ़ कस्बे में एक व्यापारी से लाखों रुपए की मांग करने आए बदमाश फायर दाग कर चले गए। माना जा रहा है कि लोगों में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायर दागे। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में हड़कम्प मचा गया। वहीं, व्यापारियों में आक्रोश बना रहा। सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई।
शटर व छज्जे पर लगी गोली
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तखतगढ़ में ज्वेलरी व्यापारी भरत पुत्र अशोक सोनी के पास कुछ युवक आए। उससे 10 लाख रुपए मांगे। व्यापारी ने देने से मना किया तो बदमाश वहां से चले गए, लेकिन जाते हुए एक जने ने फायर दाग दिए। गोली दुकान के शटर व छज्जे पर लगी। इसके बाद बदमाश भाग गए।
ताकि लोगों में दहशत बनी रहे
माना जा रहा है कि राशि नहीं मिलने के बाद बदमाश भाग गए, लेकिन लोगों में दहशत बनाए रखने के लिए फायर दागे। व्यापारी के चिल्लाने व फायर की आवाज सुनकर लोग एकत्र हुए। तब तक बदमाश अपने वाहन में बैठकर फरार हो गए।
रंजिश थी या रंगदारी का पैसा
प्रथमदृष्टया सामने आया है कि बदमाशों में से एक जना पूर्व में इस दुकानदार के सामने अपना प्रतिष्ठान चलाता था। उस दौरान किसी बात को लेकर इन दोनों में विवाद भी हुआ था, जो बाद में समझाइश से सुलझ गया था। अब यह जांच का विषय है कि पैसों की मांग रंजिश के कारण थी या रंगदारी के लिए मांगे जा रहे थे।#pali/takhatgarh. 10 lakh demanded from the trader, firing on the shop