धर्म-अध्यात्मrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

शक्ति मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, घरों में घट स्थापना

शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास, गुंजायमान रहे मां अम्बे के जयकारे

सिरोही. शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास बना हुआ है। गुरुवार को घट स्थापना के साथ ही शक्ति आराधना का नौ दिवसीय पर्व शुरू हुआ। घरों में घट स्थापना की गई। वहीं, शक्ति मंदिरों में भी कई धार्मिक आयोजन हुए। दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=1382 कैलाशनगर में जीव दया सेवा समिति ने भामाशाहों के सहयोग से बनवाया जलाशय, लोकार्पण करते हुए महंत ने कहा, मूक प्राणियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है… जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही में सुबह शुभ मुहूत्र्त में घट स्थापना की गई। अधिकतर श्रद्धालुओं ने अभिजीत मुहूत्र्त में मां की साधना शुरू की। देवी मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों की रेलमपेल मची रही। हालांकि कोरोना गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा गया, लेकिन श्रद्धालुओं की आवाजाही दिनभर बनी रही। अब नौ दिन तक शक्ति साधक उपासना करेंगे। इस दौरान दुर्गा सप्तशती, दुर्गा कवच, दुर्गा चालीसा का भी पाठ किया जाएगा।

सिरोही के मोचीवाड़ा स्थित अम्बेमाता मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु। फोटो: राजदीप

मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना
शहर में तालाब स्थित महाकाली मंदिर में नवरात्र को लेकर विशेष सजावट की गई है। रामझरोखा मैदान में जगदम्बे मंडल की ओर से गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, मोचीवाड़ा के अम्बेमाता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना शुरू की गई। बस स्टैंड के समीप चामुंडामाता मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई। जावाल के सच्चियावमाता मंदिर, रावल समाज के मांडवा स्थित वाराहीमाता मंदिर, पीपलकी स्थित आशापुरीमाता मंदिर में भी नवरात्र के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button