crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब

  • आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे
  • ड्राई डे पर जमकर बिकी शराब, आबकारी की चुप्पी में ठेकेदारों की मौज
    @मनोजसिंह
    सिरोही.
    गणतंत्र दिवस पर कहने को ड्राई डे घोषित था। नियमों के तहत ड्राई डे के दौरान शटर बंद कर सील लगाई जाती है, लेकिन खिड़कियों के रास्ते शराब आखिर कैसे बिकी। शायद इसलिए कि शटर पर सील लगाने के दौरान सेल्समैन को अंदर ही रख दिया। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन ड्राई डे पर शराब की बिकवाली ने इसे सच कर दिया। ऐसे में नियमों की पालना करवाने वाले आबकारी महकमे की पूरी कार्रवाई पर ही सवालिया निशान लग रहा है।(rajexcise)

https://rajasthandeep.com/?p=2435 एसपी ने कहा, चुनौतियों से निपटने के लिए धैर्य के साथ काम करें- कोरोना गाइड लाइन एवं ध्वनि प्रदूषण पर रोक में बेहतरीन कार्य के लिए कोतवाल सम्मानित… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

देर शाम तक होती रही बिक्री
ड्राई डे पर जिले में जमकर शराब बिकी। नियमों के तहत शटर बंद था, लेकिन ठेकेदारों ने खिड़कियों के रास्ते माल बेचा। देर शाम तक भी शराब की बिकवाली होती रही। इसके बावजूद आबकारी अधिकारियों की चुप्पी समझ से परे है।

https://rajasthandeep.com/?p=2403 सवाल अनुत्तरित ही है कि आबकारी की नींद नहीं टूट रही तो आखिर क्यों?- पुलिस ने गुजरात सीमा पर धर ली राजस्थान निर्मित शराब, माल राजस्थान निर्मित है तो तय है कि ठेके से ही उठा होगा… जानिए विस्तृत समाचार…

मिलीभगत के बगैर कैसे हो सकता है
आबकारी महकमा यदि दुकानों पर सील लगवाता भी है तो अंदर से शराब कैसे बिक रही है। अंदर किसी को बंद रखने से दुकान को सील लगाने का औचित्य ही खत्म हो जाता है। ऐसे में यह पूरी प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ जाती है। यह भी मान सकते है कि मिलीभगत के बगैर इस तरह से सील दुकान में सेल्समैन को बैठाए रखना मुश्किल ही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2442 आसमां में फहराया तिरंगा, चहुंओर दिखा उल्लास- झांकियों ने मन मोहा, सांस्कृतिक झलकियों ने लुभाया… जानिए विस्तृत समाचार…

आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी
ठेकों पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने के मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी मौन है। ड्राई डे पर शराब की बिक्री को लेकर जिला आबकारी अधिकारी योगेश श्रीवास्तव व निरीक्षक पोकरलाल गहलोत से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया। लिहाजा न तो सम्पर्क हो पाया और न इस सम्बंध में कोई जानकारी मिल पाई। अधिकारी इस तरह के मामलों में मौन क्यों है यह कहना मुश्किल है।#sirohi.shutter sealed and salesman inside, liquor sold through window

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button