शराब की दुकानों के आगे सील लगा कर मुगालता पाल रहा आबकारी महकमा

- ठेके के पीछे बने कमरों से बेच रहे शराब, महकमा नहीं करवा पा रहा आदेशों की पालना
- चुनाव के मद्देनजर घोषित है ड्राय डे, लेकिन कायदे ताक पर
सिरोही. जिले में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए ड्राय-डे घोषित किए गए हैं, लेकिन मॉनिटरिंग के अभाव में शराब की बिकवाली आसानी से हो रही है। आबकारी महकमे (excisedepartment) ने दुकानों के बाहर जरूर सील लगा रखी है, लेकिन आपूर्ति पिछले दरवाजे से की जा रही है। नजदीकी ढाबों एवं कमरों में पहले से ही शराब की खेप रखी जा चुकी है। ग्राहक आने पर वहीं से परोसी जा रही है। ऐसे में दुकान के बाहर सील लगाना और न लगाना एक बराबर ही है। चुनावी क्षेत्र में शराब की बिकवाली पर सख्ती से रोक होनी चाहिए पर सब कुछ भगवान भरोसे ही चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र तो दूर परिधीय क्षेत्र में आने वाले सिरोही शहर की दुकानों के आसपास भी कमोबेश ऐसे ही शराब बेची जा रही है। सरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा में शराब ठेके के पीछे बने कमरे में शराब बेची जा रही थी। हालांकि पुलिस ने यहां कार्रवाई कर दी, लेकिन इससे स्पष्ट हो गया कि आबकारी महकमे की ओर से दुकानों के आगे सील लगाकर निश्चिंत हो जाना कितना बड़ा मुगालता है।#Announced dry day in view of the election, but broken the rules
ठेके के पीछे कमरे में रखी शराब
ड्राय-डे के दौरान अवैध रूप से शराब बेचे जाने पर आबकारी ने तो नहीं पर पुलिस ने जरूर कार्रवाई की। सरूपगंज थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई में दो जनों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी हरीसिंह ने बताया कि नितोड़ा गांव में शराब ठेके के पीछे कमरे में रखे शराब के कर्टन बरामद किए गए। यहां अर्जुनसिंह पुत्र प्रतापसिंह अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहक बेच रहा था। इसी तरह नितोड़ा के बावरली फली में कार्रवाई कर मीठालाल पुत्र चूनाराम को गिरफ्तार कर पांच लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई।
परिधीय क्षेत्र में हैं सिरोही शहर की दुकानें
उल्लेखनीय है कि पंचायतराज चुनाव को देखते हुए निर्धारित अवधि में पंचायत क्षेत्रों में मदिरा की ब्रिकी, व्यक्तियों की ओर से संग्रहण व वितरण से संबंधित मद्य निषेध नियमों व आदेशों की सख्ती से पालना किए जाने के निर्देश हैं। इसके तहत द्वितीय चरण में पंचायत समिति सिरोही एवं पिण्डवाड़ा के ग्राम पंचायत क्षेत्रों व इन क्षेत्रों के पांच किमी परिधीय क्षेत्र में 27 अगस्त को शाम 5.30 बजे से 29 अगस्त को शाम 5.30 बजे तक ड्राय डे घोषित है। सिरोही शहरी क्षेत्र भी पांच किमी के परिधीय क्षेत्र में शामिल है।
दो जगह की कार्रवाई…
क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। नितोड़ा में कार्रवाई कर ठेके के पीछे बने कमरे में रखी शराब जब्त की गई। वहीं, अन्य एक जगह से हथकढ़ शराब जब्त की। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए।
– हरीसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, सरूपगंज
सभी दुकानें सील है…
शराब की अवैध बिक्री नहीं हो रही है। चुनाव के मद्देनजर सभी दुकानें सील कर रखी है। शहरी क्षेत्र में भी दुकानें सील है। फिर भी कहीं अवैध रूप से शराब बिक रही है तो बताइए हम कार्रवाई करेंगे।
– पोकरलाल गहलोत, आबकारी निरीक्षक, सिरोही