शराब की दुकानों को सील लगाने गए अधिकारी ने गटकी शराब
- हाईवे पर कार में बैठकर पार्टी करते दिखे, लोगों ने विरोध जताया तो उलझे
सुमेरपुर (पाली). लोकसभा चुनाव के तहत शराब की दुकानों पर तालाबंदी कर रखी है, लेकिन जिम्मेदार खुद ही शराब के नशे में नजर आ रहे हैं। मामला तखतगढ़ क्षेत्र का है, जहां दुकान को सील-चस्पा करने पहुंचे आबकारी महकमे के एक अधिकारी कार में बैठ पार्टी करते नजर आए। आसपास के लोगों ने इसका विरोध जताया तो वे उनसे उलझ गए। कुछ लोगों ने इस मामले में पुलिस को भी सूचना भेजी। बताया जा रहा है इस सम्बंध में जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू की है।#Takhatgarh/Sumerpur/Pali. Excise officers went to seal liquor shops in an inebriated state.
दुकानों पर सील लगाई और में कार में शराब सेवन
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार रात को ही शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश थे। इसके लिए दुकानदारों को पाबंद किया गया तथा दुकानों पर सील लगाई गई। वहीं, तखतगढ़ में हाईवे पर शराब की बोतल लेकर एक अधिकारी दिखे, जो शराब के नशे में थे। बताया गया कि ये आबकारी महकमे में जिम्मेदार पद पर हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि बुधवार रात तखतगढ़ में जालोर रोड पर आबकारी विभाग के अधिकारी नशे की हालत में ही दुकान सील करने पहुंचे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला आबकारी आयुक्त और जिला प्रशासन तक पहुंचा। वीडियो में दिख रहा है कि कार की सीट के पीछे शराब की बोतल रखी हुई थी।
https://shorturl.at/sDIKT … जिला मुख्यालय पर चल रही ट्रेनिंग में सामने आई खामियां- भूखे पेट चुनावी प्रशिक्षण, बेध्यानी में जारी कर रहे उपस्थिति… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/mpuAO … गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…