crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रहा आबकारी महकमा

  • ठेकों की आड़ में हाईवे किनारे चल रहा अवैध कारोबार, जगह-जगह खोल दी बार नुमा दुकानें
    सिरोही. रेवदर (reodar) क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के मामले में आबकारी महकमा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गुजरात बॉर्डर से सटा इलाका होने के बावजूद जगह शराब बेची जा रही है। लाइसेंसी दुकानों की आड़ में ठेकेदारों ने हाईवे किनारे ही बार नुमा दुकानें खोल रखी है। इन जगहों पर देर रात शराब बेची जा रही है। यह कारोबार आबकारी महकमे की नाक के नीचे चल रहा है, लेकिन इसे रोके जाने के कोई प्रयास नहीं हो रहे। लाइसेंसी ठेकों की आड़ में गुजरात तक शराब पहुंचाई जा रही है, लेकिन गिनी-चुनी कार्रवाई के अलावा कोई बड़ा हाथ नहीं मारा जा रहा। Rajexcise

https://rajasthandeep.com/?p=1833 भीनमाल से उठे भूकंप के झटकों से थर्राया आबू, अहमदाबाद और मारवाड़ – मध्यरात्रि को सिरोही-जालोर व जोधपुर से लेकर अहमदाबाद तक महसूस किए झटके, तीव्रता 4.6 मापी गई… जानिए विस्तृत समाचार…

लाइसेंसी दुकानों की आड़ में हाईवे किनारे इस तरह चल रहे अवैध बार।

नियमित गश्त पर उठ रहे सवाल
कुछ दिन पहले भटाणा के समीप जरूर नकली शराब की पैकेजिंग का अड्डा पकड़ में आया था। ठेठ बॉर्डर तक पहुंच रही सामग्री एवं यहां से पैकेजिंग के बाद बाहर आपूर्ति होने तक का खेल चलता रहा, लेकिन महकमे को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी को लेकर होने वाली नियमित गश्त पर भी सवाल उठना लाजिमी है।

https://rajasthandeep.com/?p=1780 गुजरात बॉर्डर पर मिली नकली शराब की फैक्ट्री- महंगे ब्रांड की पैकेजिंग कर बेचने का कारोबार, भरी मात्रा में सामग्री व नकली शराब बरामद, फैक्ट्री इतने दिन छिपी कैसे रहे, नियमित गश्त पर उठे सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए तस्करी को शह मिल रही
रेवदर व आबूरोड क्षेत्र गुजरात से सटा होने के कारण आए दिन शराब भरे वाहन पार हो रहे हैं, लेकिन आबकारी महकमा इनकी रोकथाम नहीं कर पा रहा। पुलिस आए दिन राजस्थान निर्मित शराब एवं अन्य राज्यों से आने वाली शराब की खेप पकड़ रही है, लेकिन आबकारी कभी-कभार ही कार्रवाई कर रही है। ऐसा क्यों है यह तो महकमे के जिम्मेदार ही बता सकते हैं, लेकिन इतना तय है कि आबकारी की चुप्पी में तस्करी को शह मिल रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=1743 राजस्थान के अंतिम छोर के सिरोही में पूरा लवाजमा, फिर भी तस्करों की बेरोकटोक आवाजाही – पुलिस पकड़ ले तो ठीक अन्यथा आबकारी के लिहाज से तो मानों छूट मिली हुई है… जानिए विस्तृत समाचार…

दल पहुंचा पर आरोपी भाग निकला
रेवदर क्षेत्र में आबकारी ने शनिवार को एक जीप जब्त कर राजस्थान निर्मित शराब बरामद की। दौलपुरा से धवली मार्ग पर शराब के अवैध परिवहन की सूचना पर कार्रवाई की गई थी। आबकारी के जाब्ते को देखकर जीप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। दल ने जीप व बरामद शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। साथ ही फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू की। वैसे यह कहना मुश्किल है कि जब सूचना पुख्ता थी और दौलपुरा से धवली के बीच ही शराब का अवैध परिवहन हो रहा था तो आरोपी भागने में कामयाब कैसे हुआ। क्या जाब्ता समय पर नहीं पहुंचा या कुछ और ही बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button