शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रहा आबकारी महकमा

- ठेकों की आड़ में हाईवे किनारे चल रहा अवैध कारोबार, जगह-जगह खोल दी बार नुमा दुकानें
सिरोही. रेवदर (reodar) क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के मामले में आबकारी महकमा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गुजरात बॉर्डर से सटा इलाका होने के बावजूद जगह शराब बेची जा रही है। लाइसेंसी दुकानों की आड़ में ठेकेदारों ने हाईवे किनारे ही बार नुमा दुकानें खोल रखी है। इन जगहों पर देर रात शराब बेची जा रही है। यह कारोबार आबकारी महकमे की नाक के नीचे चल रहा है, लेकिन इसे रोके जाने के कोई प्रयास नहीं हो रहे। लाइसेंसी ठेकों की आड़ में गुजरात तक शराब पहुंचाई जा रही है, लेकिन गिनी-चुनी कार्रवाई के अलावा कोई बड़ा हाथ नहीं मारा जा रहा। Rajexcise

नियमित गश्त पर उठ रहे सवाल
कुछ दिन पहले भटाणा के समीप जरूर नकली शराब की पैकेजिंग का अड्डा पकड़ में आया था। ठेठ बॉर्डर तक पहुंच रही सामग्री एवं यहां से पैकेजिंग के बाद बाहर आपूर्ति होने तक का खेल चलता रहा, लेकिन महकमे को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी को लेकर होने वाली नियमित गश्त पर भी सवाल उठना लाजिमी है।
इसलिए तस्करी को शह मिल रही
रेवदर व आबूरोड क्षेत्र गुजरात से सटा होने के कारण आए दिन शराब भरे वाहन पार हो रहे हैं, लेकिन आबकारी महकमा इनकी रोकथाम नहीं कर पा रहा। पुलिस आए दिन राजस्थान निर्मित शराब एवं अन्य राज्यों से आने वाली शराब की खेप पकड़ रही है, लेकिन आबकारी कभी-कभार ही कार्रवाई कर रही है। ऐसा क्यों है यह तो महकमे के जिम्मेदार ही बता सकते हैं, लेकिन इतना तय है कि आबकारी की चुप्पी में तस्करी को शह मिल रही है।
दल पहुंचा पर आरोपी भाग निकला
रेवदर क्षेत्र में आबकारी ने शनिवार को एक जीप जब्त कर राजस्थान निर्मित शराब बरामद की। दौलपुरा से धवली मार्ग पर शराब के अवैध परिवहन की सूचना पर कार्रवाई की गई थी। आबकारी के जाब्ते को देखकर जीप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। दल ने जीप व बरामद शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। साथ ही फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू की। वैसे यह कहना मुश्किल है कि जब सूचना पुख्ता थी और दौलपुरा से धवली के बीच ही शराब का अवैध परिवहन हो रहा था तो आरोपी भागने में कामयाब कैसे हुआ। क्या जाब्ता समय पर नहीं पहुंचा या कुछ और ही बात है।