शराब के शौकीन चोर, ठेकों से चुराते नकदी व माल
- पाली व जालोर में कई दुकानों को बनाया निशाना
- पुलिस ने पकड़ी गैंग, एक आरोपी अब भी गिरफ्तार
पाली. इस चोर गिरोह को शराब चाहिए और वह भी मुफ्त में। शराब के साथ यदि नकदी भी मिल जाए तो क्या बुरा है। ऐसे में गैंग ने शराब की दुकानों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। ठेकों से माल के साथ नकदी भी मिल ही जाती है। गैंग ने पाली व जालोर जिले में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। ठेकों से माल व नकदी चुराने वाली गैंग को सांडेराव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे हुई पूछताछ में कई मामलों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। वहीं, अन्य एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
इस तरह आए पकड़ में
सांडेराव में एक शराब की दुकान का ताला तोड़ कर पचास हजार रुपए नकदी चोरी के मामले में जांच के दौरान पुलिस इस गैंग तक पहुंची। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है। आरोपियों ने इस तरह की सात वारदातों को कबूला है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शराब की दुकानों में चोरी के मामले में जिस गैंग को पकड़ा है उसमें जालोर जिले के युवक शामिल है। आहोर के उम्मेदपुर थाना क्षेत्र निवासी हरीश पुत्र जोगाराम देवासी, पादरली निवासी प्रागाराम पुत्र हंसाराम देवासी व भूदाराम पुत्र भलाराम देवासी को गिरफ्तार किया है। गैंग सदस्य पादरली निवासी किशोरसिंह पुत्र उमरसिंह अभी फरार ही है।
कई दुकानों से चुराई शराब व नकदी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने जालोर व पाली जिलों में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने बताया कि उम्मेदपुर (जालोर) क्षेत्र में शराब की दुकान का ताला तोड़ नकदी चोरी कर ले गए। आहोर (जालोर) थाना क्षेत्र में बेदाना-उम्मेदपुर मार्ग पर ठेके का ताला तोड़ नकदी चुरा ले गए। सेदरिया बाइपास स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़ नकदी व शराब चुराई। भाद्राजून (जालोर) क्षेत्र के पांचोटा में ठेके का ताला तोड़ नकदी व शराब चुरा ले गए। सुमेरपुर (पाली) के भारूंदा गांव में शराब की दुकान का ताला तोड़ नकदी चुरा ले गए। बांकली में ठेके का ताला तोडऩे का प्रयास किया। सांडेराव में शराब की दुकान का ताला तोड़ पचास हजार ले गए। चांदराई (जालोर) में बस स्टैंड के निकट कपड़े की दुकान में चोरी।#pali/sanderao.Thieves fond of liquor, stealing cash and goods from contracts