पालीcrime newspalirajasthanराजस्थान

शराब के शौकीन चोर, ठेकों से चुराते नकदी व माल

  • पाली व जालोर में कई दुकानों को बनाया निशाना
  • पुलिस ने पकड़ी गैंग, एक आरोपी अब भी गिरफ्तार

पाली. इस चोर गिरोह को शराब चाहिए और वह भी मुफ्त में। शराब के साथ यदि नकदी भी मिल जाए तो क्या बुरा है। ऐसे में गैंग ने शराब की दुकानों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। ठेकों से माल के साथ नकदी भी मिल ही जाती है। गैंग ने पाली व जालोर जिले में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। ठेकों से माल व नकदी चुराने वाली गैंग को सांडेराव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे हुई पूछताछ में कई मामलों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। वहीं, अन्य एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

https://rajasthandeep.com/?p=3214 … तो क्या इतनी बड़े कार्य में केवल तेरह ही मजदूर है!- मजदूर दिवस पर कार्यक्रम कहे या कार्यक्रम की औपचारिकता यह आप खुद ही समझ सकते हैं … जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह आए पकड़ में
सांडेराव में एक शराब की दुकान का ताला तोड़ कर पचास हजार रुपए नकदी चोरी के मामले में जांच के दौरान पुलिस इस गैंग तक पहुंची। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है। आरोपियों ने इस तरह की सात वारदातों को कबूला है।

https://rajasthandeep.com/?p=3211 … पहले शिकायत, फिर मदद की एवज में मांगे 11 लाख- ग्राम पंचायत का वार्ड पंच एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शराब की दुकानों में चोरी के मामले में जिस गैंग को पकड़ा है उसमें जालोर जिले के युवक शामिल है। आहोर के उम्मेदपुर थाना क्षेत्र निवासी हरीश पुत्र जोगाराम देवासी, पादरली निवासी प्रागाराम पुत्र हंसाराम देवासी व भूदाराम पुत्र भलाराम देवासी को गिरफ्तार किया है। गैंग सदस्य पादरली निवासी किशोरसिंह पुत्र उमरसिंह अभी फरार ही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3206 … जलसंकट के बीच आंखों में कट रही रात- पानी के इंतजार में नलों के पास निकाल रहे नींद, जलापूर्ति का समय निर्धारित नहीं होने से मुश्किल … जानिए विस्तृत समाचार… 

कई दुकानों से चुराई शराब व नकदी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने जालोर व पाली जिलों में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने बताया कि उम्मेदपुर (जालोर) क्षेत्र में शराब की दुकान का ताला तोड़ नकदी चोरी कर ले गए। आहोर (जालोर) थाना क्षेत्र में बेदाना-उम्मेदपुर मार्ग पर ठेके का ताला तोड़ नकदी चुरा ले गए। सेदरिया बाइपास स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़ नकदी व शराब चुराई। भाद्राजून (जालोर) क्षेत्र के पांचोटा में ठेके का ताला तोड़ नकदी व शराब चुरा ले गए। सुमेरपुर (पाली) के भारूंदा गांव में शराब की दुकान का ताला तोड़ नकदी चुरा ले गए। बांकली में ठेके का ताला तोडऩे का प्रयास किया। सांडेराव में शराब की दुकान का ताला तोड़ पचास हजार ले गए। चांदराई (जालोर) में बस स्टैंड के निकट कपड़े की दुकान में चोरी।#pali/sanderao.Thieves fond of liquor, stealing cash and goods from contracts

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button