सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

शराब ठेके पर मारपीट मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार

  • रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर 20 हजार रुपए ले जाने का आरोप

सिरोही. शिवगंज में शराब के ठेके पर मारपीट कर जबरन रुपए ले जाने के मामले में पुलिस ने आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि आबकारी निरीक्षक ने रिश्वत मांगी थी। नहीं देने पर ठेके में घुसकर मारपीट की तथा गल्ले से जबरन रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने इस सम्बंध में सिरोही आबकारी निरीक्षक पोकरराम व दो कांस्टेबल पर मामला दर्ज करवाया था।#In Sirohi-Shivganj, the police arrested the Excise Inspector in the case of forcibly taking away the money by assaulting the liquor contract

https://rajasthandeep.com/?p=4390 … पेपर फैक्ट्री में शराब का जखीरा, एटीएस को चकमा दे गुजरात चली गई खेप- रीको थाने के समीप चला रखा था कारोबार, सीआई लाइन हाजिर… जानिए विस्तृत समाचार… 

गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
पुलिस ने आबकारी निरीक्षक समेत उनके दो कांस्टेबल पर जातिगत शब्दों से अपमानित करने एवं मारपीट कर जबरन रुपए ले जाने का मामला दर्ज किया। साथ ही मामले की जांच एससी-एसटी सैल के डीएसपी को सौंपी गई। पुलिस ने अनुसंधान के बाद शुक्रवार शाम आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया।

https://rajasthandeep.com/?p=4386 … लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों को रिपोर्ट आने तक निलम्बित करने की मांग- सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में ग्रामीणों का धरना… जानिए विस्तृत समाचार…

दुकान पर 18 दिसम्बर की शाम को हुई घटना
जानकारी के अनुसार शिवगंज में संचालित शराब की दुकान पर 18 दिसम्बर की शाम को यह घटना होना बताया गया है। पीडि़त दुर्गाराम मेघवाल ने इस सम्बंध में 20 दिसम्बर को देर शाम शिवगंज थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद जांच अधिकारी ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।

https://rajasthandeep.com/?p=4344 … आबकारी में आंकड़ों का खेल: बगल में बस्ता और हाथ में डंडा, वाहवाही के लिए मटकी फोडऩे का फोटो खिंचते अधिकारी… जिस जिले से होकर आए दिन भारी मात्रा में शराब तस्करी होती हो वहां भी केवल ऐसी कार्रवाई, सोचनीय कार्यशैली… जानिए विस्तृत समाचार…

खींचकर बाहर ले जाने व मारपीट का आरोप
ज्ञातव्य है कि कलापुरा (शिवगंज) निवासी दुर्गाराम मेघवाल ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि वह अपने पुत्र की लाइसेंसशुदा दुकान पर बैठा था। इस दौरान आबकारी निरीक्षक पोकरराम व अन्य दो कांस्टेबल वाहन लेकर दुकान पर आए। शराब पीकर दुकान में प्रवेश किया तथा रिश्वत के बीस हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर अपशब्द कहे। सीआई ने कैश काउंटर से जबरन बीस हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद सीआई के कहने पर कांस्टेबल उसे खींचकर बाहर ले गए तथा मारपीट की।

https://rajasthandeep.com/?p=4322 … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार… 

समझ से परे है विभागीय चुप्पी का राज
उधर, रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर जबरन रुपए ले जाने के इस मामले में आबकारी महकमा पूरी तरह मौन है। उनकी चुप्पी का राज समझ से परे हैं। यहां तक कि जिला अधिकारी भी कोई जवाब नहीं दे रहे। जिला आबकारी अधिकारी योगेश श्रीवास्तव से इस मामले में जानकारी चाहने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। विभागीय स्तर पर इस मामले में आबकारी निरीक्षक व कांस्टेबल पर क्या एक्शन लिया गया इस पर भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
https://rajasthandeep.com/?p=4379 … गांव में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए प्रतापगढ़ से लाए डोडा-पोस्त- हाईवे नाकाबंदी में पकड़े गए आहोर क्षेत्र के कार सवार… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button